सलमान खान बॉलीवुड के सबसे हॉट स्टार है : सोनम कपूर
30 वर्षीय अभिनेत्री ने यह बात यहां एक कॉलेज में कही, जहां वह अपनी फिल्म 'नीरजा' के एक गीत ‘अंखियां मिलाएंगे डर से’ के प्रचार के लिए पहुंची थीं। यहां जब उनसे यह पूछा गया कि आपके पसंदीदा सह अभिनेता कौन हैं। इसी दौरान वहां उपस्थित भीड़ ने सलमान का नाम पुकारना शुरू कर दिया। तभी सोनम ने भी जवाब में कहा कि आप बिल्कुल सही हैं। मेरे सबसे पसंदीदा सह अभिनेता सलमान खान ही हैं।
गौरतलब है कि सलमान और सोनम के बीच उम्र के 20 साल का फासला है, लेकिन फिल्म हो या प्रचार दोनों ही जगह दोनों की जोड़ी हिट रही है। फिल्म 'नीरजा' के गीत ‘अंखियां मिलाएंगे’ कॉलेज में ही लांच किया गया। सोनम ने इस गीत को पहला रॉक एंथम कहा।