रीट की परीक्षा कल, नकल रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम

rajasthan education board, reet, rajasthan education board ajmer, Rajasthan Board of Secondary Education, जयपुर, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर, राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा, रीट
जयपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर की ओर से रविवार को राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) आयोजित की जाएगी। इसमें प्रदेशभर से आठ लाख 75 हजार 772 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इस परीक्षा में दो लेवल होंगे।

द्वितीय लेवल की परीक्षा सुबह 10 से 12.30 बजे तक होगी और इस दौरान सात लाख 36 हजार 538 परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं प्रथम लेवल की परीक्षा दोपहर  दोपहर 2.30 बजे से 5 बजे तक होगी। इसमें एक लाख 68 हजार 895 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 2065 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है।परीक्षा के दौरान नकल रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए है। इसमें प्रदेशभर के सभी जिलों में जिला और पुलिस प्रशासन लगा हुआ है।

परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे, जैमर, मेटल डिटेक्टर से कड़ी नजर रखी जाएगी। परीक्षा केन्द्र में हलके कपड़े, अगूठी, सोना, चांदी, कुंडल, स्टेशनरी का सामान सहित अन्य सामग्री को बाहर निकलवा दिया जाएगा।

जयपुर में 263 परीक्षा केन्द्रों परीक्षा

रीट में जयपुर से स्टेंडर्ड द्वितीय व स्टेंडर्ड प्रथम में कुल 1 लाख 47 हजार 796 परीक्षार्थी 263 परीक्षा केन्द्रों पर दो पारियों में परीक्षा देंगे। इस परीक्षा को सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए 64 उप समन्वयक लगाए गए है तथा 50 सतर्कता दलों का गठन किया गया है। सतर्कता दल अपने-अपने निर्धारित क्षेत्रों में भ्रमण कर हर स्थिति पर पैनी नजर रखेंगे।

बसों-रेल की छतों पर यात्रा करने वाले परीक्षार्थियों की परीक्षा होंगी रद्द

जिला कलक्टर कृष्ण कुणाल ने रीट परीक्षा देने आने वाले सभी परीक्षार्थियों से अपेक्षा की है कि वे बसों व रेल के डिब्बों पर यात्रा नहीं करें अन्यथा उनकी परीक्षा रद्द कर दी जाएगी।

एक घंटे पहले पहुंचे सेंटर

बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. बीएल चौधरी ने परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर एक घंटे पहुंचने के निर्देश दिए है। इसके बाद केन्द्र में परीक्षार्थियों को आधे घंटे पहले दाखिला दिया जाएगा और इसके बाद आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा से वंचित होना पड़ेगा।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 4369823633026743694
item