ब्रह्माकुमारी विश्व शांति मेले का आयोजन बुधवार से
जयपुर। दुनियाभर में अध्यात्म और एक ईश्वर के संदेश से लाखों लोगों की जिन्दगी में सकारात्मक बदलाव करने वाली अंतरराष्ट्रीय आध्यात्मिक संस्थ...
https://khabarrn1.blogspot.com/2013/09/brahma-kumaris-world-peace-fair-from-wednesday.html
जयपुर। दुनियाभर में अध्यात्म और एक ईश्वर के संदेश से लाखों लोगों की जिन्दगी में सकारात्मक बदलाव करने वाली अंतरराष्ट्रीय आध्यात्मिक संस्थान प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय जयपुर एवं राजयोग शिक्षा व अनुसंधान संस्थान के संयुक्त प्रयास से जयपुर में विश्व शांति मेले का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार से शुरू होने वाला यह विश्व शांति मेल 30 सितम्बर तक चलेगा। मेले का उद्घाटन विधायक प्रताप सिंह खाचरियावास और मोहन लाल गुप्ता करेंगे।
आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए जयपुर सबजोन की उपक्षेत्रीय संचालिका मेल प्रभारी ब्रह्माकुमारी सुषमा बहन ने बताया कि यह मेला मानसिक तनावों छुटकारा दिलाने की चाबी, नशों का नाश करने में मददगार और क्रोध मुक्त होकर सुखमय जीनव जीने की कला सिखाने सहित अन्य उद्देश्य से किया जा रहा है।
मेले में लोगों के विशेष आकर्षण का केन्द्र ट्रेन मॉडल रहेगा, जिससे जीवन रूपी गाड़ी की यात्रा को सहज और आनंदमय बनाते हुए पूरा करने को दर्शाया जाएगा। इसके अलावा 7 फीट ऊंचा विशाल शिवलिंग और ग्लोब मॉडल भी मेले में आने वालों के आकर्षण का केन्द्र रहेंगे।
मेले में प्रतिदिन योग शिविर का भी आयोजन होगा, जिसमें राजयोग मेडिटेशन के द्वारा तनाव को अलविदा कहने की कला सिखाई जाएगी। शिविर की मुख्य वक्ता प्रख्यात तनाव मुक्ति विशेषज्ञा एवं आध्यात्मिक प्रणेता ब्रह्माकुमारी चन्द्रकला बहन होंगी।
आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए जयपुर सबजोन की उपक्षेत्रीय संचालिका मेल प्रभारी ब्रह्माकुमारी सुषमा बहन ने बताया कि यह मेला मानसिक तनावों छुटकारा दिलाने की चाबी, नशों का नाश करने में मददगार और क्रोध मुक्त होकर सुखमय जीनव जीने की कला सिखाने सहित अन्य उद्देश्य से किया जा रहा है।
मेले में लोगों के विशेष आकर्षण का केन्द्र ट्रेन मॉडल रहेगा, जिससे जीवन रूपी गाड़ी की यात्रा को सहज और आनंदमय बनाते हुए पूरा करने को दर्शाया जाएगा। इसके अलावा 7 फीट ऊंचा विशाल शिवलिंग और ग्लोब मॉडल भी मेले में आने वालों के आकर्षण का केन्द्र रहेंगे।
मेले में प्रतिदिन योग शिविर का भी आयोजन होगा, जिसमें राजयोग मेडिटेशन के द्वारा तनाव को अलविदा कहने की कला सिखाई जाएगी। शिविर की मुख्य वक्ता प्रख्यात तनाव मुक्ति विशेषज्ञा एवं आध्यात्मिक प्रणेता ब्रह्माकुमारी चन्द्रकला बहन होंगी।