भूकंप के झटकों से कांपा दिल्ली, एनसीआर सहित पूरा भारत

नई दिल्ली/जयपुर। मंगलवार की शाम करीब 5 बजकर 4 मिनिट पर दिल्ली एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का कें...

नई दिल्ली/जयपुर। मंगलवार की शाम करीब 5 बजकर 4 मिनिट पर दिल्ली एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

भूकंप का केंद्र पाकिस्तान का बलूचिस्तान इलाका रहा, ये इलाका दिल्ली से करीब 1200 किलोमीटर दूर है, जहां भूकंप के झटके करीब दो मिनिट तक महसूस किए गए। वहां कई मकान गिर गये हैं। भूकंप की तीव्रता 7.8 बताई जा रही है। राहत की बात ये है कि इस भूकंप से फिलहाल हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है।

पाकिस्तान के ब्लूचिस्तान में आए भूकंप के झटके दिल्ली, एनसीआर और उत्तर भारत के साथ ही गुलाबी नगरी जयपुर में भी महसूस किए गए। यहां भूकप के मामूली झटके बमुश्किल 10 से 15 सैकंड तक महसूस किए गए हैं, जिससे कई इमारतों में दहशत फ़ैल गई और लोग कई मॉल्स और इमारतों से बाहर निकल आए।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 2604293928426367318
item