युवा मित्र मंडल ने किया 250 रक्तदाताओं का सम्मान

बालोतरा। सार्थकता ज्यादा देने में नहीं अपितु व्यक्ति कम से कम पास में होते हुए भी अपना सब कुछ दे दे तो वह लाखों के किए दान से भी बढ़कर म...

बालोतरा। सार्थकता ज्यादा देने में नहीं अपितु व्यक्ति कम से कम पास में होते हुए भी अपना सब कुछ दे दे तो वह लाखों के किए दान से भी बढ़कर माना जाता है। अन्नदान धनदान एवं विद्यादान से भी बढ़कर रक्तदान को बताया जाता है क्योकि इससे किसी को नया जीवनदान मिल सकता है। ये उदगार मुख्य अतिथि श्यामसिंह राजपुरोहित सचिव डिस्कॉम ने रविवार को डॉ भीमराव अंबेडकर टाउन हॉल में रक्तदाताओं के सम्मान समारोह में बोल रहे थे।

युवा मित्र मंडल द्वारा आयोजित रक्तदाताओं के सम्मान समारोह में विशिष्ट अतिथि पदम मेहता ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के युवा को रक्तदान के महान कार्य के लिए आगे आना चाहिए और रक्तदान करने से कोई कमजोरी नहीं आती अपितु नई उर्जा का संचार होता है। कार्यक्रम का शुभारंभ मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अजय जैन की अध्यक्षता में टाउन हॉल में शाम 6 बजे मां सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

कार्यक्रम में उपखंड सहित पूरे संभाग के रक्तदान करने वाले युवाओं ने भाग लिया और आपातकालीन परिस्थियों में मानवता का परचिय देकर रक्तदान करने वाले 250 युवाओं को सम्मानित कर बहुमान किया गया। कार्यक्रम के दौरान संत लिखमाराम फाउंडेशन स्कूल, वर्धमान आदर्श विद्या मंदिर, अग्रसेन विद्या मंदिर, मदर टेरेसा सी सै स्कूल व राजकीय माध्यमिक जसोल के स्कूली छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों दी।

इस दौरान मंडल समाजसेवी व बाबा रामदेव हॉस्पीटल के संचालक वासुदेव गहलोत, समाजसेवी ओम बांठिया, डॉ मदन गहलोत, राकेश ओस्तवाल, समाजसेवी हीरालाल प्रजापत, सालगराम परिहार, भिक्षु ग्रुप के नरेश भंडारी, मंडल प्रवक्ता दौलत प्रजापत, लूणचंद तातेड, जीतमल सुथार, पारस तीरगर, उद्योगपति महेंद्र चौपड़ा, रमेश भंसाली, राजू प्रजापत, जबरसिंह राजपुरोहित, दिनेश राजपुरोहित, पीयुष चौपड़ा, नैनाराम सुथार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। मंच का संचालन एडवोकेट कमलसिंह पंवार ने किया।

रक्तदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने पर बालोतरा संवाददाता सम्मानित

राजस्थान न्यूज 1 के बालोतरा संवाददाता भगाराम पंवार को युवा मित्र मंडल द्वारा रक्तदान व समाजसेवा में उतकृष्ट सेवाएं तथा उल्लेखनीय योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया।

बालोतरा संवाददाता भगाराम ने कई बार अपना रक्तदान देकर कई लोगों को नया जीवनदान देने में मदद की है और उनकी धर्मपत्नी ने भी दो बार रक्तदान देकर एम मिसाल कायम की है जो समाज में एक नया संदेश देती है।

मुख्य अतिथि श्यामसिंह राजपुरोहित व विशिष्ट अतिथि पदम मेहता ने प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर पंवार को ये सम्मान दिया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि पदम मेहता ने कहा कि पत्रकारिता करते हुए भी मानवता का धर्म निभाना ही तो असली पत्रकारिता का धर्म होता है और इससे लोगों में भी एक नई सोच पैदा होती है।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 2677841676341999545
item