93 आरएएस अधिकारियों के तबादले

जयपुर। राज्य सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले आरएएस अधिकारियों के बेड़े में बड़ा फेरबदल करते हुए 93 अधिकारियों को तबादला किया है। इसमें हरि...

जयपुर। राज्य सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले आरएएस अधिकारियों के बेड़े में बड़ा फेरबदल करते हुए 93 अधिकारियों को तबादला किया है। इसमें हरिताभ कुमार औदिच्य को उपखण्ड अधिकारी,भरतपुर, इन्द्रजीत सिंह को आयुक्त नगर निगम जयपुर, मोहनदान रत्नू को उपखण्ड अधिकारी लूणी, जोधपुर, जगदीश चन्द्र हेडा उपखण्ड अधिकारी डींग भरतपुर, चंदन दुबे सहायक कलक्टर एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट (मु.)सीकर, ज्ञानमल खटीक को उपखण्ड अधिकरी निम्बाहेड़ा, चितौड़गढ़, नवरत्न कोली को उपखण्ड अधिकारी, सवाईमाधोपुर, सुरेशचंद्र जाट को रजिस्ट्रार, कृषि अधिकारी, जोबनेर ,जयपुर, राजेन्द्र प्रसाद को उपखण्ड अधिकारी केकड़ी, अजमेर, हीरालाल मीणा को उपखण्ड अधिकारी चिड़ावा, झुंझूनू, मेघराज सिंह मीणा को उपखण्ड अधिकारी, बहरोड अलवर,राजवीर सिंह चौधरी को उपखण्ड अधिकारी ,मण्डावर, अलवर, नीतू यादव को  रजिस्ट्रार, महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर, राजेन्द्र सिंह राठौड़ को सयुक्त निदेशक राजस्थान राज्य भंडारण निगम, विनिता सिंह को उपायुक्त राजस्थान प्रारम्भिक शिक्षा परिषद जयपुर, भावना राघव गूर्जर को उपप्राचार्य एपीआरटीएस, टोंक, राधाकृष्ण मीणा को उपनिदेशक लोंक सेवाएं प्रशासनिक सुधार, मोहनलाल खटनावालिया को उपखण्ड अधिकारी, सरवाडा, अजमेर, प्रेमचंद धामणी को उपखण्ड अधिकारी किशनगंज , बांरा, बृजेन्द्र सिंह ओसवाल को उपखण्ड अधिकारी राशमी चितौड़गढ़, कु प्रभा गौतम को उपनिदेशक महिला बाल विकास विभाग, बांसवाड़ा,सुरेंन्द्र सिंह मीणा को उपखण्ड अधिकारी जायल, नागौर, मंगलाराम पुनिया को आयुक्त नगर निगम, जोधपुर, कुं संतोष मीणा को उपखण्ड अधिकारी सांभर जयपुर, कैलाश चन्द्र शर्मा को सहायक कलक्टर एवं कार्यपालिका मजिस्ट्रेट (मुं)धौलपुर, प्रभा व्यास को उपनिदेशक महिलाऔर बाल विकास विभाग कोटा, दाताराम को अतिरिक्त जिला कलक्टर और अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, झुंझूनू, नरेन्द्र कुमार काठोरी को आयुक्त नगर परिषद, उदयपुर, भोज कुमार को उपखण्ड अधिकारी वल्लभ नगर उदयपुर, अंजुम ताहिर सम्मा को निजी सचिव अध्यक्ष राज्य हज कमेटी, जयपुर, सना सिद्दकी को सम्पदा अधिकारी मुस्लिम वक्क बोर्ड, जयपुर,सलीम खान को सहायक कलक्टर और कार्यपालक मजिस्ट्रेट जयपुर द्वितीय, अमरनाथ अग्रवाल को उपखण्ड अधिकारी रानीवाड़ा, जालौर, रामकल्याण मीणा को उपखण्ड अधिकारी, करौली, दूलीचंद मीणा को भूमिअवाप्ति अधिकारी नगर विकास न्यास अलवर, अशोक कुमार चौधरी को उपखण्ड अधिकारी लालसौट, भागीरथ साख को उपखण्ड अधिकारी, झुंझुनू, रिछपाल सिहं बुडलक को अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद-कम-अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्व्यक ईजीएस एवं पदेन परियोजना अधिकारी डूंगरपुर, पुष्पेन्द्र सिंह शेखावत को उपखण्ड अधिकारी चितौड़गढ़, प्रियंका जोधवत को सचिव प्रशासन, अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमेटेड, प्रदीप सिंह सांगावत को महाप्रंबधक राजस्थान राज्य सहकारिता जनजाति क्षेत्र विकास फैडरेशन लिमेटेड, उदयपुर, निष्काम दिवाकर को उपसचिव राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर, राजकुमार सिंह को उपनिदेशक महिला और बाल विकास विकास विभाग अजमेर, हनुमान सिंह शेखावत को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद गंगानगर, हनुमानप्रसाद खण्डेलवाल को उपखण्ड अधिकारी सादुलशहर श्री गंगानगर, आशाराम डूडी को अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट सुरतगढ़, श्री गंगानगर, हजारीलाल को उपनिदेशक स्थानीय विभाग (क्षेत्रीय)बीकानेर, भवानी सिंह शेखावत को विशेषाधिकारी राजस्थान राज्य कीडा विश्वविद्यालय, झुंझुनू, पुष्पेन्द्र सिंह को उपखण्ड अधिकारी नैनवा, बुंदी, राकेश कुमार जायसवाल को  अतिरिक्त जिला कलक्टर (सीलिंग) न्यायलय पाली, राजेन्द्र सिंह राठौड़ -प्रथम को अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट अलवर द्वितीय लगाया गया है।

विस्तृत सूची देखने के लिए यहां क्लिक करें

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

राजे ने मुख्यमंत्री के तौर पर दूसरी बार सम्भाली प्रदेश की बागडोर

जयपुर। भाजपा विधायक दल की नेता वसुंधरा राजे ने आज ठीक सवा एक बजे जनपथ पर हुए समारोह में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल माग्र्रेट आल्वा ने राजे को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर भाजप...

वसुंधरा राजे के शपथ ग्रहण का बदला समय

जयपुर। भाजपा विधायक दल की नेता वसुंधरा राजे के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। सूत्रों के मुताबिक वे अब मुख्यमंत्री पद की शपथ दोपहर 1 बजकर 15 मिनिट पर लेंगी, पहले वे...

राजे के शपथ ग्रहण समारोह पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति

जयपुर। राजस्थान में 14वीं विधानसभा के लिए हुए चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत के बाद भाजपा की प्रदेशाध्‍यक्ष एवं शुक्रवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने वाली वसुंधरा राजे के शपथ ग्रहण समारोह प...

Watch in VideoComments

Watch in Video

.
News
Related Videos
Health & Fitness
06:00
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Health & Fitness
04:43
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
Health & Fitness
07:19
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
Health & Fitness
03:05
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence

Comments




item