रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल स्थापना से आएगी राज्य में खुशहाली : सोनिया गांधी

बालोतरा/पचपदरा (भगाराम पंवार)। यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, केंद्रिय पेट्रोलियम मंत्री विरप्पा मोईली व प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत न...

बालोतरा/पचपदरा (भगाराम पंवार)। यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, केंद्रिय पेट्रोलियम मंत्री विरप्पा मोईली व प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को राज्य के भाग्य बदलने वाली महत्वकांशी परियोजना रिफाईनरी की आधारशिला रखीं।

इस मौके पर यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि बाड़मेर में रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल की स्थापना से राजस्थान को न केवल राजस्व मिलेगा बल्कि आम जनता एवं गरीबों को पर्याप्त लाभ मिलेगा तथा उनके जीवन में और अधिक खुशहाली एवं बदलाव आएगा। गांधी रविवार को बाड़मेर जिले के पचपदरा में 37 हजार करोड़ की लागत से बनने वाली रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल संकुल का शिलान्यास करने के बाद आयोजित भव्य समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रही थी।

सोनिया रविवार दोपहर ठीक 1 बजकर 10 मिनट पर हेलीकॉप्टर से पचपदरा हैलीपेड पर पहुंची। यहां उन्होंने पहले रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल संकुल के माडल का अवलोकन किया तथा एचपीसीएल के अधिकारियों से चर्चा की। इसके पश्चात वे मंच पर पहुंची और रिमोट का बटन दबाकर देश की सबसे बड़ी एवं अत्याधुनिक रिफाइनरी का विधिवत शिलान्यास किया।

शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज मुझे 37 हजार करोड़ की लागत से बनने वाली रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल संकुल तथा 25 हजार लोगों को रोजगार देने वाले भारत के ऐसे पहले कच्चे तेल का शोधन करने वाले कारखाने के इस क्रांतिकारी परियोजना की आधारशिला रखने का मौका मिला। यह राजस्थान सरकार की मजबूत इच्छा शक्ति का ही परिणाम है। इससे पेट्रोकेमिकल उद्योग से जुड़े लोगों के साथ न केवल इस इलाके बल्कि पूरे राजस्थान को फायदा मिलेगा एवं उनके जीवन में प्रगति होगी।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह के साथ विकास के इस सफर में हमने देश में तमाम ऐतिहासिक एवं क्रांतिकारी कदम उठाए है। हमने गरीब एवं पिछड़े तबके के विकास के लिए प्राथमिकता के साथ कार्य किए है। इनमें मनरेगा, रोजगार गारंटी, सूचना का कानून, मिड डे मील, महिलाओं को कानूनी अधिकार, खाद्य सुरक्षा अधिनियम, आधार कार्ड आदि योजनाएं शामिल हैं।

सोनिया गांधी ने कहा कि हमने संसद में कहा था कि किसानों के हित में साधनों को जुटाने का काम करना पड़ेगा तथा उनके हितों की योजनाओं को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। इसी परिपेक्ष्य में हमने भूमि सुधार अधिनियम लागू किया। कोई भी अब जबरदस्ती किसानों की भूमि नहीं छीन सकता अगर जरूरत पड़ी तो उन्हें भरपूर मुआवजा दिया जाएगा।

सोनिया ने कहा कि हमारी संस्कृति सेक्यूलर संस्कृति है तथा यही हमारे देश की बुनियाद भी है। हमारा काम जनता की सेवा करना है तथा कमजोर तबको, दलितों एवं महिलाओं के विकास के साथ जरूरतमंद लोगों के लिए अमन चैन का माहौल बनाना है। आपसी सदभाव-भाईचारे एवं मिल जुलकर चलने पर ही समग्र विकास होता है।

गहलोत की योजनाओं की प्रशंसा : सोनिया गांधी ने अपने उद्बोधन के दौरान सशक्त शब्दों  में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रदेश में चलाई जा रही विभिन्न सामाजिक सुरक्षा एवं पुनर्वास योजनाओं की तारीफ करते हुए कहा कि राजस्थान ही ऐसा पहला राज्य है, जहां नि:शुल्क दवा एवं जांच के साथ जनहित की अनेक योजनाओं को लागू किया। प्रदेश की जनता को इससे खासा लाभ प्राप्त हो रहा है। इस मौके पर मैं यह कह सकती हूं कि अब रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल संकुल से निश्चित रूप से इस क्षेत्र व पूरे प्रदेश व देश के विकास को गति मिलेगी तथा इससे खुशहाली और यहां के जन जीवन में बदलाव आएगा। इस मौके पर उन्होंने भरोसा दिलाया कि हम जनता के विकास को हमेशा तत्पर रहे है और आगे भी रहेंगे।

गहलोत बोले रिफाईनरी का सपना हुआ साकार : समारोह की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल संकुल की स्थापना से एक नया इतिहास रचा जाएगा। आज रिफाइनरी का सपना साकार हुआ है और 9 मिलियन टन की इस पेट्रोकेमिकल रिफाइनरी से यह मुबारक मौका नसीब हुआ है। उन्होंने कहा कि राजस्थान प्रदेश में 40 हजार 500 करोड़ की योजनाओं से बिजली,शिक्षा, स्वास्थ्य, फलेगशीप एवं सामाजिक सुधार योजनाओं का लाभ गरीबों एवं जरूरतमंदों तक पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी एवं प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह का राजस्थान के विकास के आयाम स्थापित करने में पूरा सहयोग मिला है। अभी कुछ महीनों पहले ही बाड़मेर में इन्होंने इंदिरा गांधी नहर परियोजना से मीठे पानी की योजना का लोकार्पण किया था, जिससे वर्षों की इस क्षेत्र की गंभीर समस्या का समाधान संभव हुआ है।

केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोईली ने कहा कि आज का दिन राजस्थान एवं बाड़मेर के लिए स्वर्णीम दिन है। आज के दिन सोनिया गांधी के हाथों से देश की सबसे बड़ी एवं आधुनिक रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल की आधारशिला रखी गई है। यह 9 मिलियन टन की रिफाइनरी है इसकी क्षमता को आगे भी बढाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि 4 से 5 साल के अंदर राजस्थान को इसकी रायल्टी मिलने लगेगी, जिससे प्रदेश के विकास को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल के निर्माण के दौरान पर्यावरण आदि बातों का खास ख्याल रखा जाएगा तथा इसके लिए अधिकारी सजग रहेंगे। इस अवसर पर उन्होंने बाड़मेर जिले एवं प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य एवं खुशहाली की कामना की।

क्षेत्रीय सांसद हरीश चौधरी ने कहा कि सोनिया गांधी ने आज इस पिछड़े क्षेत्र को बहुत बड़ी सौगात दी है जिससे इस क्षेत्र के विकास द्वार खुल गए है। उन्होंने कहा कि पहले इंदिरा गांधी में नहर परियोजना की सौगात दी थी एवं आज सोनिया गांधी ने राजस्थान को सबसे बड़ा प्रोजेक्ट देकर खुशहाली के द्वार खोल दिए है। प्रारंभ में एचपीसीएल के सीएमडी सुबीर राय चैधरी ने अपने स्वागत भाषण में रिफाइनरी प्रोजेक्ट की विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोनिया गांधी को स्मृति चिन्ह भेंट किया। सीएमडी ने वीरप्पा मोइली एवं गहलोत को स्मृति चिन्ह भेंट किए।

कार्यक्रम के अंत में उद्योग मंत्री राजेन्द्र पारीक ने आभार व्यक्त किया। समारोह में केन्द्रीय संस्कृति मंत्री चंदेश कुमारी, केन्द्रीय मंत्री जीतेन्द्रसिंह, केन्द्रीय पेट्रोलियम राज्य मंत्री पनबाका लक्ष्मी, राजस्व मंत्री हेमाराम चैधरी, पूर्व मंत्री डा.चन्द्रभान, नागौर की सांसद ज्योति मिर्धा, सांसद गुरूदास कामत, जिला प्रमुख मदनकौर सहित बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन भानु पुरोहित ने किया।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अशोक लाहोटी बने जयपुर नगर निगम के नए मेयर

जयपुर। मंगलवार को जयपुर नगर निगम के महापौर निर्मल नाहटा के इस्तीफे के बाद आज नगर निगम में हुए चुनाव की प्रक्रिया के बाद अशोक लाहोटी को महापौर पद के लिए चुन लिया गया है। इसके बाद अभी तक भारतीय जनत...

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री वर्मा ने 3 करोड 40 लाख के पुल का किया शिलान्यास

कोटा । ( बूंदी ) राज्य सरकार के सफल 3 वर्ष पूर्ण होने पर मंगलवार 13 दिसम्बर को राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बाबूलाल वर्मा ने पंचायत समिति तालेडा के लीलेडा व्यासान ग्राम पं...

विकास गीत गाती चल पडी 'सुराज एक्सप्रेस ,केबिनेट मंत्री ने दिखाई हरी झंडी

कोटा । ( बूंदी ) प्रदेश की मौजूदा सरकार के सफलता भरे तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विकास कार्यों को आम जन तक पहुंचाने, कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देने के उद्देश्य से 'सुराज एक्सप्र...

Watch in VideoComments

Watch in Video

.
News
Related Videos
Health & Fitness
06:00
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Health & Fitness
04:43
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
Health & Fitness
07:19
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
Health & Fitness
03:05
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence

Comments




item