भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अशोक लाहोटी बने जयपुर नगर निगम के नए मेयर
नगर निगम में महापौर के चुनाव की प्रक्रिया के तहत आज सुबह से ही निगम में राजनीतिक चहलकदमी बनी रही और सुबह से ही अशोक लाहोटी के महापौर बनने के प्रबल दावे किए जा रहे थे। निगम में कुल 91 सीटों में से 64 सीटों पर पार्षद के भाजपा के हैं और भाजपा के पास स्पष्ट बहुमत है। ऐसे में भाजपा का महापौर होना तय माना जा रहा था। हालांकि निर्दलीय पार्षद सुशील शर्मा द्वारा नामांकन भरने से चुनाव प्रक्रिया अपनाई गई।
रिटर्निंग अधिकारी व अतिरिक्त जिला कलक्टर सुनील भाटी ने बताया कि इससे पहले मेयर के पद के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया बुधवार सुबह प्रारम्भ हुई। इसमें मेयर के उम्मीदवारों एवं प्रस्तावकों की ओर से नामांकन दाखिल किए गए। नामांकन पत्रों की जांच के बाद नियमानुसार चुनाव की प्रक्रिया सम्पन्न कराई गई। इसमें अशोक लाहोटी को 69 मत प्राप्त होने पर निर्वाचित घोषित किया गया। वहीं उनके प्रतिद्धंदी सुशील शर्मा को 21 मत मिले। कुल वोटों में से एक मत रद्द किया गया।
चुनाव के बाद निर्वाचित महापौर अशोक लाहोटी को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर जयपुर शहर के सांसद रामचरण बोहरा, विधायक अशोक परनामी, मोहन लाल गुप्ता व सुरेन्द्र पारीक सहित पार्षदगण, अतिरिक्त कलक्टर तृतीय कैलाश चंद यादव, सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक कलक्टर आमेर सुरेश जाट सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि छात्र राजनीति से ही सक्रिय राजनीति में प्रवेश करने वाले अशोक लाहोटी अपना लंबा अनुभव ले चुके हैं। राजस्थान विश्वविद्यालय में अध्यक्ष रह चुके अशोक लाहोटी भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी के भी चहेतों में से एक हैं और पार्टी में स्वच्छ छवि के चलते इन्हें जयपुर के प्रथम नागरिक बनने का अवसर मिला है।
लाहोटी ने कहा कि मुख्यमंत्री और प्रदेशाध्यक्ष ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी है, जिसे निभाने में वे कोई कमी नहीं रखेंगे। उन्होंने कहा कि नगर निगम में काम करना हालांकि काफी चुनौती भरा है, लेकिन वे जयपुर के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।