राजस्थान को देश का मॉडल स्टेट बनाने के लिए 'आओ साथ चलें' : वसुंधरा राजे

Jaipur, Rajasthan, CM Vasundhara Raje, Akashwani Radio, Annapurna Yojna, Bhamashah Yojna
जयपुर। राज्य सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने आज सुबह 11 बजे आकाशवाणी के फोन-इन कार्यक्रम के जरिए प्रदेश की जनता से सीधा संवाद किया। इस दौरान उन्होंने करीब एक घंटे के कार्यक्रम में प्रदेश के कोने-कोने से लोगों ने राजे से सवाल किए, अपने सुझाव दिए और अपनी समस्याएं भी बताई। साथ ही कल्याणकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए राज्य सरकार की सराहना भी की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने आकाशवाणी जयपुर के क्षेत्रीय समाचार एकांश के फेसबुक पेज को भी लॉन्च किया। 

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि 8 रुपए में खाना तथा 5 रुपए में नाश्ता देने की अन्नपूर्णा रसोई योजना को पूरे प्रदेश में लागू करेंगे। राजे ने कहा कि हमने 12 जिलों के लिए यह योजना शुरू की है, आगे हम इसे पूरे प्रदेश में लागू करेंगे।

राजे ने श्रोताओं को आश्वस्त किया कि जो बात उन्होंने कही है या जो सुझाव दिए हैं, उन पर पूरी गंभीरता से ध्यान दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से कहा कि राजस्थान को देश का मॉडल स्टेट बनाने के लिए आओ साथ चलें। उन्होंने कहा कि यह काम अकेले सरकार का नहीं है, इसके लिए आप सबको साथ चलना होगा। इस कार्यक्रम का प्रसारण प्रदेश के सभी 19 आकाशवाणी केन्द्रों से एक साथ किया गया।

उन्होंने प्रदेश के विकास को लेकर अपने जज्बे का इजहार इन पंक्तियों के साथ किया- 'कह दो मुश्किलों से थोड़ा और कठिन हो जायें, कह दो चुनौतियों से थोड़ा और जटिल हो जायें, नापना चाहते हो गर हमारे परों की हिम्मत को, तो कह दो आसमान से थोड़ा और ऊपर हो जाये।’ राजे ने कहा कि प्रदेशवासियों ने उन्हें बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है। उनकी आकांक्षाओं पर खरा उतरने के लिए 365 दिन और 24 घंटे भी काम करें तो कम होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले तीन सालों में प्रदेश ने तरक्की की ऊंचाईयां छुई हैं। रिसर्जेंट राजस्थान और ग्राम-2016 जैसे आयोजनों से प्रदेश में निवेश आया है। उन्होंने कहा कि इसमें करीब साढ़े तीन लाख करोड़ के 470 एमओयू हुए थे, जिनमें से एक साल में ही पांच हजार करोड़ का निवेश आ चुका है। करीब 1.08 लाख करोड़ का निवेश विभिन्न स्तरों पर क्रियान्विति की प्रक्रिया में है। इसी प्रकार ग्राम में 4400 करोड़ के 38 एमओयू हुए। इजराइल जैसा देश इस आयोजन में हमारा भागीदार था, जो कि एक बड़ी सफलता है।

मुख्यमंत्री ने भामाशाह योजना तथा भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि इन योजनाओं ने प्रदेश का मान बढ़ाया है। इसके सुखद परिणाम सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान को भामाशाह योजना के लिए गोल्ड मेेडल मिला है और देश एवं दुनिया में इसकी सराहना हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के करीब 4 करोड़ 71 लाख लोग इससे जुड़े हैं और करीब 5 हजार करोड़ रुपये बैंक खातों में ट्रांसफर हुए हैं। भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना से 6 लाख रोगियों को कैशलेस उपचार मिला है।

उन्होंने एक उदाहरण देते हुए बताया कि सवाई मानसिंह अस्पताल में एक महिला ने उनका हाथ पकड़कर रोका और कहा कि उसके पति को हार्ट अटैक आ गया था, लेकिन भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के कारण उसे तुरन्त उपचार मिल सका और आज उनके पति पूरी तरह स्वस्थ है। साथ ही उन्होंने बताया कि इस योजना के अतिरिक्त मुफ्त दवा योजना के लिए भी राज्य सरकार ने 400 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान रखा है।

राजे ने कहा कि हैप्पीनेस इन्डेक्स को बढ़ावा देने के प्रयास जारी रहेंगे। अन्नपूर्णा योजना लागू करने तथा प्रदेशवासियों के दुख-सुख में काम आने से भी मुझे खुशी मिली है। इसके अलावा राजे ने मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान, न्याय आपके द्वार अभियान, स्किल डवलपमेन्ट आदि योजनाओं एवं कार्यक्रमों के जरिए प्रदेशवासियों के जीवन में आ रहे बदलाव तथा सुझावों पर चर्चा की।



इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

मजदूरों के समर्थन में उतरे कई सामाजिक कार्यकर्ता, सरकार पर साधा निशाना

जयपुर। भिवाड़ी के नजदीक टपूकड़ा स्थित होंडा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इण्डिया लिमिटेड के प्लांट में पिछले काफी दिनों से कम्पनी मैनेजमेंट एवं मजदूरों के बीच चल रही कशमकश के बीच मजदूरों के समर्थन म...

सिंगापुर रोबोटिक्स कॉम्पिटिशन में अपने मॉडल्स प्रस्तुत कर रहे शहर के नौनिहाल

जयपुर। सिंगापुर में होने वाले सातवें वार्षिक रोबोटिक्स कॉम्पिटिशन में भाग लेने के लिए दो दिन पहले रवाना हुए शहर के चौदह नौनिहाल सिंगापुर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एन्ड डिजाइन की ओर से आयोजित ह...

2017 तक राजस्थान के 15 हजार घरों मे होगा सौर विद्युतीकरण

जयपुर। एक ऐसे देश में जहां एक चौथाई जनसंख्या के पास बिजली उपलब्ध नहीं है, यहां द कोका-कोला इंडिया फाउंडेशन, आनंदना ने आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अपने क्रियान्वयन सहयोगी अद्वित फाउंडेशन, मंथन...

Watch in VideoComments

Watch in Video

.
News
Related Videos
Health & Fitness
06:00
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Health & Fitness
04:43
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
Health & Fitness
07:19
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
Health & Fitness
03:05
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence

Comments




item