अब 5 रुपए में कीजिए नाश्ता और 8 रुपए में खाइए खाना, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने की शुरूआत

Jaipur, Rajasthan, Vasundhara Raje, Annapoorna Rasoi Yojna, Annapoorna Vans
जयपुर। प्रदेश में भाजपा सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के अवसर पर राजधानी जयपुर में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आज अन्नपूर्णा रसोई योजना की शुरूआत की नगर निगम मुख्यालय पर रसोई वैन को हरी झंडी दिखाकर की। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के 12 जिलों के लिए इस योजना को हरी झंडी दिखाकर शुरूआत की है। इस योजना के तहत अन्नपूर्णा रसोई वैन पर 5 रुपए में नाश्ता और 8 रुपए में खाना मिलेगा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ​कहा कि योजना के प्रथम चरण में प्रदेश के 12 शहरों में रसोई वैन चलाई जाएगी, जहां कुल 80 अन्नपूर्णा वैन के जरिए लोगों को 5 रुपए में नाश्ता और 8 रुपए में भोजन मिलेगा। जयपुर मे लगाई जाने वाली 25 अन्नपूर्णा वैन में से 5 वैन आज तैयार की गई है और बा​की वैन्स अगले 15 दिनों में लगा दी जाएगी। अन्नपूर्णा रसोई नाम की योजना के तहत 5 रुपए में नाश्ता (250 ग्राम) और 8 रु. में लंच-डिनर (350 ग्राम) दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत जयपुर में 25, जोधपुर में 5, कोटा में 10, अजमेर में 5, बीकानेर में 5, उदयपुर में 5, भरतपुर में 5, बारां में 3,बांसवाड़ा में 4, डूंगरपुर में 4, प्रतापगढ़ में 3, झालावाड़-झालरापाटन में 6 अन्नपूर्णा वैन लगाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि अन्नपूर्णा रसोई योजना में लोगों को पूर्णतया पौष्टिक एवं शुद्ध भोजन मिलेगा, जहां स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा जाएगा।


नगर निगम मुख्यालय पर आयोजित समारोह में अन्नपूर्णा रसोई योजना की शुरूआत के मौके पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के साथ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, स्वायत्त शासन मंत्री श्रीचंद कृपलानी, विधायक मोहन लाल गुप्ता, जयपुर महापौर अशोक लाहोटी, उपमहापौर मनोज भारद्वाज समेत कई नेता एवं अधिकारी उपस्थित थे।





इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 6520241587736637554
item