अन्नपूर्णा रसोई योजना के नाम पर किया जा रहा है लोगों को भ्रमित : खाचरियावास

Jaipur, Rajasthan, Vasundhara Raje, Annapoorna Rasoi Yojna, Letest Jaipur News, Congress, Pratap Singh Khachariawas
जयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आज जहां प्रदेश के लोगों के लिए सस्ते खाने की 'अन्नपूर्णा रसोई योजना' की शुरूआत की है, वहीं कांग्रेस ने इस योजना पर सवाल खड़े कर दिए हैं। कांग्रेस का कहना है कि अन्नपूर्णा रसोई योजना के नाम पर प्रदेश के लोगों को भ्रमित किया जा रहा है, क्योंकि जब 5 रुपए में 'अक्षय कलेवा' के जरिये खाना मिल रहा है तो फिर ऐसे में 8 रुपए में खाना देने वाली 'अन्नपूर्णा योजना' का कोई औचित्य नहीं है।

कांग्रेस प्रवक्ता एवं जयपुर जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि मुख्यमंत्री ने राजस्थान सरकार की ओर से अन्नपूर्णा योजना के नाम से 5 रुपए में नाश्ता और 8 रुपए में भोजन कराने की जो योजना घोषित की है, वह प्रदेश की जनता के साथ धोखा है। क्योंकि राजस्थान सरकार और अक्षय पात्र फाउण्डेशन मिलकर जयपुर में पहले से ही अक्षय कलेवा योजना के तहत 5 रुपए में सुबह और शाम भोजन उपलब्ध कराते हैं।

खाचरियावास ने कहा कि अक्षय कलेवा में मिलने वाला भोजन शुद्ध एवं सात्विक होता है और जयपुर में अक्षय पात्र फाउण्डेशन द्वारा लगभग 100 स्थानों पर अक्षय कलेवा योजना के तहत 5 रुपए में भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। ऐसे में 8 रुपए में भोजन देने वाली अन्नपूर्णा योजना का कोई औचित्य नजर नहीं आता। इस योजना के नाम पर उल्टा लोगों से अब 5 रुपए की जगह पर 8 रुपए वसूला जाएगा।

खाचरियावास ने कहा कि जनाधार खो चुकी भाजपा सरकार लोगों की सहायता करने की बजाय इस योजना के नाम पर लोगों को भ्रमित करने का प्रयास कर रही है। असल में आने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए जनाधार खो चुकी भाजपा सरकार ने अपनी असफलताओं से लोगों का ध्यान हटाने के लिये यह योजना चलाई है।



इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 3450126120285552057
item