मंदिरों को तोड़ने के विरोध में ब्राह्मण महासभा करेगी आंदोलन
मिश्रा ने कहा की जयपुर को लघुकाषी के रूप में इसलिए विख्यात है कि यहां पर हर गली-चौराहों के रक्षक के रूप में यहां मंदिर बने हुए हैं तथा यह जनमानस की आस्था से जुडे हुये हैं। ऐसे में बिना विधि विधान के मंदिरों को जिस प्रकार तोड़ा जा रहा है। यह सभी की आस्था के साथ खिलवाड़ है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
मिश्रा ने कहा की औरगंजेब के समय भी इतने मंदिर नहीं तोडे गये कि जितने मंदिर इन दिनों जयपुर में तोडे गये हैं। लेकिन अब तो हद हो गई है कि जयपुर की स्थापना के पूर्व के मंदिरों को खुर्द-बुर्द किया जा रहा है तथा मैट्रो के अधिकारी प्रशासन के द्वारा दबाव बनाकर मंदिर वालोें को धमका रहे है। जो कि सरासर गलत है। जयपुर के सभी आम नागरीक दुखी व परेशान है ये क्या हो रहा है।
मिश्रा ने चेतावनी दी है कि मैट्रो की आड़ में मंदिरों को खुर्द-बुर्द करने का प्रयास किया तो जयपुर की जनता को ऐसी मैट्रो नहीं चाहिए, जिसे की उनकी आस्था पर कुठाराघात हो रहा हो यदि प्रशासन ने जबदस्ती की तो पुरा शहर आंदोलन की राह पर खडा हो जायेगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।