बुक बैंक शिविर एच.के.एच स्कूल में आज
अजमेर। जिला कलेक्टर अजमेर की पहल पर जिला प्रशासन एवं नगर निगम अजमेर के सहयोग से सथापित बुक बैंक का कैम्प गुरुवार 22 सितम्बर को एचकेएच पब्...
https://khabarrn1.blogspot.com/2016/09/23.html
अजमेर। जिला कलेक्टर अजमेर की पहल पर जिला प्रशासन एवं नगर निगम अजमेर के सहयोग से सथापित बुक बैंक का कैम्प गुरुवार 22 सितम्बर को एचकेएच पब्लिक स्कूल वैशाली नगर में प्रातः 9.30 बजे से आयोजित किया जाएगा।
नगर निगम उपायुक्त एवं नोडल अधिकारी बुक बैंक ज्योति ककवानी ने बताया कि कैम्प में वैशाली नगर क्षेत्र के निवासी अन्य व्यक्ति भी साहित्य, बाल साहित्य अथवा अन्य उपयोगी पुस्तकें बुक बैंक में दान दे सकते है। प्रात्त पुस्तकें जरूरतमंद विद्यार्थियों व अन्य पाठकों को वितरित की जाएगी।
नगर निगम उपायुक्त एवं नोडल अधिकारी बुक बैंक ज्योति ककवानी ने बताया कि कैम्प में वैशाली नगर क्षेत्र के निवासी अन्य व्यक्ति भी साहित्य, बाल साहित्य अथवा अन्य उपयोगी पुस्तकें बुक बैंक में दान दे सकते है। प्रात्त पुस्तकें जरूरतमंद विद्यार्थियों व अन्य पाठकों को वितरित की जाएगी।