जयपुर नगर निगम महापौर निर्मल नाहटा ने दिया इस्तीफा, कल सुबह 10 बजे होगा चुनाव
प्रदेश में भाजपा सरकार के तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत कई मंत्री जहां बीकानेर में राज्य सरकार के तीन साल का जश्न मना रहे हैं, वहीं दूसरी ओर राजधानी जयपुर में नगर निगम महापौर निर्मल नाहटा ने असंतोष के माहौल के बीच अपना इस्तीफा दिया है। महापौर निर्मल नाहटा के इस्तीफे को रिटर्निंग अधिकारी ने मंजूर कर लिया है, जिसके बाद अब बुधवार को सुबह 10 बजे महापौर पद के लिए चुनाव होगा।
इस बीच चर्चाओं का बाजार गर्म हो चला है और चर्चा है कि अगला मैयर वैश्य वर्ग से ही होगा। इसे लेकर अशोक लाहोटी, सत्यनारायण धमाणी के लिए लॉबिंग जारी है। नाहटा के इस्तीफे के बाद हाल ही में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता बने अशोक लाहोटी को महापौर का सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा हैं, वहीं विष्णु लाटा और मनोज भरद्वाज के नामों की भी चर्चा है। बहरहाल, महापौर चुनाव को लेकर भाजपा मुख्यालय में भाजपा पार्षदों का जुटना शुरू हो गया है, जहां पार्षदों की बाड़ेबंदी शुरू हो चुकी है।