अगस्त से शुरू होगी चार दोस्तों पर आधारित फिल्म 'फुकरे' के सीक्वल की शूटिंग

Fukrey, Ritesh SIdhwani, Farhan Akhtar, Siquale of fukrey, फरहान अख्तर, रितेश सिधवानी, फुकरे के सीक्वल की शूटिंग
मुंबई। साल 2013 में निर्माता फरहान अख्तर व रितेश सिधवानी के एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित एवं पुलकित सम्राट, अली फजल और ऋचा चड्ढा अभिनीत चार दोस्तों पर आधारित फिल्म 'फुकरे' के सीक्वल की शूटिंग अगस्त में फिल्म के मूल कलाकारों के साथ शुरू की जाएगी। इसकी घोषणा रितेश सिधवानी ने की है।

निर्माता रितेश सिधवानी ने कहा कि, 'जब हम फिल्म 'दिल धड़कने दो' का प्रचार कर रहे थे, तो हमसे लगातार पूछा जा रहा था कि हम अपनी फिल्मों का सीक्वल क्यों नहीं कर रहे हैं। इसके बाद 'फुकरे' लोकप्रिय हुई, हमने निर्देशक मृगदीप सिंह लांबा के साथ मूल कलाकारों को बनाए रखने का फैसला किया।'

फिल्म के सीक्वल को लेकर सिधवानी और लेखक लांबा इसकी पटकथा को लेकर बातचीत कर रहे हैं। इसे लेकर सिधवानी काफी उत्साहित हैं। सिधवानी ने कहा, 'कहानी किरदारों को जीवित करेगी, लेकिन सब कुछ वैसा ही रहेगा। हम उत्तर भारतीय सेटिंग बदलना नहीं चाहते।'

इस बीच, सिधावानी वर्तमान में 'रॉक ऑन 2', 'बार-बार देखो' और शाहरुख खान अभिनीत फिल्म 'रईस' के लिए तैयार हैं। गौरतलब है कि फिल्म में हनी, चूचा, लाली, जफर और भोली पंजाबन ने अपने खास अंदाज से दर्शकों का दिल जीत लिया था।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Entertainment 6544208813006476211
item