राज बब्बर ने की अजमेर दरगाह जियारत
अजमेर दरगाह में जियारत करने से पहले राज बब्बर राजस्थान विश्वविद्यालय में केन्द्रीय छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन समारोह शामिल हुए। राजस्थान विश्वविद्यालय के घूमर पाण्डाल में आयोजित इस समारोह में कांग्रेस पार्टी से जुड़े कई नेता कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे।
इसके लिए विद्यार्थियों में खास उत्साह दिखाई दिया। कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें कलाकारों के साथ ही विद्यार्थियों की ओर से भी प्रस्तुतियां दी।
इस अवसर पर उद्घाटनकर्ता फिल्म अभिनेता राज बब्बर, पीसीसी चीफ सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं कांग्रेस के कई बड़े नेताओं सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।