दिल्ली में अब ऑड-ईवन फार्मूले पर चलेंगी गाड़ियां
https://khabarrn1.blogspot.com/2016/01/vehicles-to-run-on-odd-even-formula-in-delhi.html
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में आज से ऑड-ईवन (सम-विषम) फार्मूला लागु हो गया है और अब यहां गाड़ियां ऑड-ईवन फार्मूले पर ही चलेगी। ऑड-ईवन फार्मूले के लागु होने के बाद आज दिल्ली में ऑड नंबर की गाड़ियां चल रही हैं। गौरतलब है कि प्रदूषण पर काबू पाने की दिशा में केजरीवाल सरकार ने तय किया है कि एक दिन सिर्फ ऑड नंबर और एक दिन सिर्फ ईवन नंबर की कारों ही सड़कों पर चलाया जा सकेगा।
ऑड-ईवन फार्मूला की इस योजना का आज पहला दिन है, लेकिन क्या सरकार की इस योजना को जनता का सपोर्ट मिल रहा है। इसके बारे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने शुरूआती कुछ घंटों में मिली प्रतिक्रिया के बाद इसे सफल बताया है।
केजरीवाल मिसाल कायम करते हुए कारपूल के तहत दिल्ली सचिवालय पहुंचे। उनके साथ कैबिनेट मंत्री सतेंद्र जैन और गोपाल राय भी मौजूद थे। उन्होंने ट्वीट कर कह्य कि, "दिल्ली ने कर दिखाया, अभी तक मिल रही जानकारी के बाद लगता है कि दिल्ली के लोग बड़ी चुनौतियों स्वीकारने के लिए तैयार हैं।"
उल्लेखनीय है कि प्रदूषण और जाम की समस्या से निजात पाने के लिए केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में ऑ़ड-ईवन योजना लागू करने का फैसला किया था। फिलहाल यह 15 दिनों के लिए ही लागू की जाएगी, इसके बाद ही योजना को आंकलन कर आगे का फैसला किया जाएगा। आज एक जनवरी को ऑड नंबर (1, 3, 5, 7 और 9) के निजी वाहनों को ही चलाने की अनुमति होगी।
इवेन (सम) : इसी तरह अगर आपकी गाड़ी का आखिरी नंबर इवेन 2,4,6,8 या फिर 0 है तो आप महीने की 2, 4, 6, 8, 10, 12 और 14 तारीख को ही गाड़ी निकाल पाएंगे, क्योंकि इन तारीखों में इवेन नंबर की गाड़ियां चलेंगी। इसके अतिरिक्त रविवार के दिन ऑड और ईवन दोनों ही नंबरों वाली गाड़ियां सड़कों में चल सकेंगी।
ऑड-ईवन फार्मूला की इस योजना का आज पहला दिन है, लेकिन क्या सरकार की इस योजना को जनता का सपोर्ट मिल रहा है। इसके बारे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने शुरूआती कुछ घंटों में मिली प्रतिक्रिया के बाद इसे सफल बताया है।
केजरीवाल मिसाल कायम करते हुए कारपूल के तहत दिल्ली सचिवालय पहुंचे। उनके साथ कैबिनेट मंत्री सतेंद्र जैन और गोपाल राय भी मौजूद थे। उन्होंने ट्वीट कर कह्य कि, "दिल्ली ने कर दिखाया, अभी तक मिल रही जानकारी के बाद लगता है कि दिल्ली के लोग बड़ी चुनौतियों स्वीकारने के लिए तैयार हैं।"
Delhi has done it! Reports so far v encouraging. Delhiites! U give me hope that U are capable of achieving big challenges
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 1, 2016
शुरूआती घंटों में जो भी वाहन दिल्ली की सड़कों पर दिखाई दे रही थी, वह ऑड नंबर की ही थी। हालांकि, कुछ लोग ईवन नंबर के वाहन भी लेकर सड़कों पर उतर आए थे। इस बीच पहली जनवरी और अवकाश होने के कारण भीड़ जरूर कम थी। इस बीच आईटीओ पर ईवन नंबर की कार लेकर आए एक चालक का दिल्ली पुलिस ने दो हजार रुपए का चालान भी काट दिया।उल्लेखनीय है कि प्रदूषण और जाम की समस्या से निजात पाने के लिए केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में ऑ़ड-ईवन योजना लागू करने का फैसला किया था। फिलहाल यह 15 दिनों के लिए ही लागू की जाएगी, इसके बाद ही योजना को आंकलन कर आगे का फैसला किया जाएगा। आज एक जनवरी को ऑड नंबर (1, 3, 5, 7 और 9) के निजी वाहनों को ही चलाने की अनुमति होगी।
क्या है ऑड-इवेन फॉर्मूला
ऑड (विषम) : 1,3,5,7 औऱ 9 को ऑड नंबर कहते हैं एवं 2,4,6,8 और 0 को इवेन नंबर कहा जाता है। दिल्ली में अगर आपके पास कार है और आपकी गाड़ी की नंबर प्लेट का आखिरी नंबर ऑड 1,3,5,7 या फिर 9 है तो आप महीने की 1, 3, 5, 7, 9, 11,13 और 15 तारीख को ही गाड़ी चला पाएंगे, क्योंकि इन तारीखों में ऑड नंबर की गाड़ियां चलेंगी।इवेन (सम) : इसी तरह अगर आपकी गाड़ी का आखिरी नंबर इवेन 2,4,6,8 या फिर 0 है तो आप महीने की 2, 4, 6, 8, 10, 12 और 14 तारीख को ही गाड़ी निकाल पाएंगे, क्योंकि इन तारीखों में इवेन नंबर की गाड़ियां चलेंगी। इसके अतिरिक्त रविवार के दिन ऑड और ईवन दोनों ही नंबरों वाली गाड़ियां सड़कों में चल सकेंगी।
