हिंदूकुश में भूकंप, दिल्ली एनसीआर में भी महसूस हुए झटके

Earthquake, Earthquake in Afganistan, Earthquake in Hindukush, हिंदूकुश में भूकंप, दिल्ली एनसीआर में भी महसूस हुए झटके
नई दिल्ली। अफगानिस्तान के हिन्दूकुश इलाके में आज भूकंप का मध्यम तीव्रता का झटका आया है, जिसे जम्मू-कश्मीर और राष्ट्रीय राजधानी सहित उत्तर भारत में भी भूकंप का महसूस किया गया। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के राष्ट्रीय भूकंपविज्ञान संभाग के अनुसार भूकंप 170 किलोमीटर की गहराई पर आया जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.8 थी। आखिरी खबर आने तक जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं थी।

दोपहर दो बजकर सात मिनट पर भूकंप का झटका महसूस किया गया और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र :एनसीआर: के लोग अपने घरों से निकल गए। जम्मू-कश्मीर के लोगों ने भी भूकंप का झटका महसूस किया।

इससे पहले 26-27 दिसंबर की दरमियानी रात हिंदुकुश इलाके में ही भूकंप आया था। तब भी दिल्ली-एनसीआर तक झटके लगे थे, यह 6.8 की तीव्रता वाला भूकंप था। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदुकुश इलाके में ताजिकिस्तान बॉर्डर एरिया था।

26 अक्टूबर को हिंदुकुश इलाके में ही आए 7.7 की तीव्रता वाले भूकंप से पाकिस्तान में 200 लोगों की मौत हो गई थी। अफगानिस्तान में भी 81 लोग मारे गए थे, तब उत्तर भारत समेत कश्मीर तक भूकंप के झटकों से दहल उठे थे।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

India 8149487721768700029
item