अगले 48 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी

Heavy Rain in Sikar, Heavy Rain, Sikar, Sikar rain, भारी बारिश की चेतावनी, मूसलाधार बरसात, बाढ़ नियंत्रण
जयपुर। अगले 48 घंटों में प्रदेश के आधे दर्जन जिलों मेंं भारी बारिश हो सकती  है मौसम विभाग ने हाई अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए है। राज्य सरकार ने कलक्टरों और संभागीय आयुक्तों को सतर्क रहने को कहा है तथा आपदा राहत विभाग ने दस-दस लाख रूपए स्वीकृत किए हैं। भारी बरसात के चलते पहले ही सीकर में कई इलाकों में बाढ़ के हालात बने हैं तो अब यहां पर पानी गांव में पहुंचने से उनको खाली कराना शुरू कर दिया है।

सीकर में कई मार्गों पर पानी भर जाने से वहां के इलाकों से सम्पर्क तरह टूट चुका है। हालांकि कल दोपहर बाद बारिश के रुक जाने से वहां पानी कुछ कम हुआ है, लेकिन मौसम विभाग की ओर से अगले 48 घंटो में भारी बारिश  की चेतावनी के बाद प्रशासन को अलर्ट कर दिया है और संवेदनशील एवं निचले इलाकों में सुरक्षा के व्यापक प्रंबध किए गए हैं।

शेखावाटी के सीकर में मूसलाधार बरसात के कारण पिछले चार दशक से ज्यादा का समय का रिकार्ड टूट गया है, यहां पर पिछले दो दिन से लगातार चल रहे बरसात के दौर के कारण कई गांवों में पानी भर गया था, जिससे वहां का सम्पर्क पूरी तरह से टूट चुका था। वहीं सीकर की कई कॉलोनियों एवं मुख्य रास्तों पर पानी भरने के बाद वहां के निवासियों को मकान खाली करने के लिए कहा गया था।

मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए अलर्ट के चलते कलक्टर ने सभी जगहों  पर सामग्रियां पहुंचाने के निर्देश दिए है। वहीं दूसरी ओर कई जगह पर घरों में पानी पहुंच रहा है और मौके पर प्रशासन की ओर से कोई इंतजाम नहीं होने के कारण गांव के लोगों में आक्रोश है। वहीं मौसम विभाग के द्वारा जारी अलर्ट के बाद प्रदेश में कई इलाकों में बरसात से परेशानियां बढ़ सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार शेखावाटी इलाकों में मौसम पूरी तरह से खुलने में अभी समय लगेगा। हालांकि कल दोपहर बाद बारिश रुक जाने से लोगों ने फौरी राहत महसूस की है। वहीं अगले 48 घंटों में होने वाली भारी बारिश  की चेतावनी के मद्देनजर आसपास के जिलों में प्रशासन अलर्ट हो चुका है और बाढ़ नियंत्रण की तैयारियों में जुट गया है।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 313893637181005511
item