उपखंडों के विकास के आधार पर तय होंगी 13 दिसंबर की घोषणाएं

Vasundhara Raje, Rajasthan CM, Chief Minister Rajasthan, BJP Jaipur, Rajasthan BJP, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, जयपुर
जयपुर। प्रदेश में भाजपा सरकार की दूसरी वर्षगांठ के मौके पर आयोजित होने वाले समारोह को लेकर की जाने वाली कवायद के तहत प्रदेश के हर उपखंड  में विकास कार्यों की सूची आज शाम तक हर हाल में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को सौंपी जानी है। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रदेश के सभी उपखण्डों से विकास की पांच-पांच प्राथमिकताओं का ब्यौरा मांगा था, जिसके बाद आज सभी उपखण्डों की ओर से यह ब्यौरा सौंपा जाएगा।

13 दिसंबर को आयोजित होने वाले समारोह को लेकर की जा रही कवायदों के बीच मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की ओर से प्रदेश के सभी 247 उपखंडों से पिछले दो साल के दौरान वहां कराए गए विकास कार्यों की पांच-पांच प्राथमिकताओं का ब्यौरा मांगे जाने के बाद आज प्रदेश के सभी उपखंड अधिकारियों की ओर से यह ब्यौरा सौंपा जाएगा।

इसके लिए प्रशासनिक सुधार विभाग ने कल सभी जिला कलेक्टरों को पत्र भेजकर आज शाम तक हर हाल में ब्यौरा भेजने के आदेश दिए थे। यह ब्यौरा प्रशासनिक सुधार विभाग की ओर से कलेक्टरों को भेजी चिट्टी के साथ दिए गए एक प्रोफार्मा में भरकर दिया जाना है। प्रदेश के सभी उपखंडों के विकास कार्यों को उपखंड अधिकारियों द्वारा तैयार की गई सूची के आधार पर निर्धारित प्रोफार्मा में भरकर मु यमंत्री को सौंपा जाना हैं।

जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की ओर से सरकार की दूसरी वर्षगांठ के समारोह में 13 दिसंबर को उपखंडवार विकास की घोषणाएं की जा सकती है, जिसे लेकर ही यह ब्यौरा मांगा गाया है। इसके आधार पर ही मु यमंत्री की ओर से उपखंडवार घोषणाएं तय की जाएगी। उल्लेखनीय है कि उपखंड अधिकारियों को हर महीने के पहले गुरुवार को जनसुनवाई में विधायक और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से सलाह मशविरा करके विकास की पांच-पांच प्राथमिकताएं तय कर भेजनी होती है। हर महीने अब पांच विकास की प्राथमिकताएं भेजनी होंगी।

मुख्यमंत्री कार्यालय पिछले महीने की प्राथमिकताओं से मौजूदा प्राथमिकताओं का मिलान कर यह भी देखेगा कि कितना बदलाव आया है। इसके आधार पर ही मुख्यमंत्री उपखंडों में आगामी विकास कार्यों की घोषणाओं का निर्धारण करेंगी।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 2271982180637477940
item