भारतीय स्पिनरों के सामने अफ्रीकी बल्लेबाज हुए ढेर
यह भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका का न्यूनतम स्कोर है। 2006 में जोहांसबर्ग में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 84 रनों पर समेट दिया था।आखिरी विकेट के रूप में मोर्ने मॉर्केल 1 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर आउट हुए। नौवें विकेट के रूप में जेपी ड्यूमिनी 35 रन बनाकर अमित मिश्रा की गेंद पर पगबाधा आउट हुए।
भारत की तरफ से आर अश्विन ने 5, रविंद्र जडेजा ने 4 और अमित मिश्रा ने एक विकेट लिया। आठवें विकेट के रूप में हार्मर 13 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर बोल्ड हुए। इससे पहले सातवें विकेट के रूप में विलास 1 रन बनाकर जडेजा की गेंद पर बोल्ड हुए। छठे विकेट के रूप में डुप्लेसिस रविंद्र जडेजा की गेंद पर 20 गेंदों में 10 रन बनाकर बोल्ड हुए।
पांचवें विकेट के रूप में एबी डिविलियर्स जडेजा की गेंद पर 0 रन बनाकर और चौथे विकेट के रूप में हाशिम आमला 1 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर रहाणे द्वारा कैच आउट हुए। आज के दिन पहले विकेट के रूप में डीन एल्गर अश्विन की ही गेंद पर 7 रन बनाकर बोल्ड हुए। इस समय जेपी ड्यूमिनी (25) और हार्मर (7) रन बनाकर क्रीज पर हैं।
टेस्ट मैच के पहले दिन भारत ने अपनी पहली पारी के स्कोर 215 रनों के जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी में 11 रनों पर 2 विकेट झटककर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। मेहमान टीम ने स्टीयान वान जिल (0) और नाइटवॉचमैन इमरान ताहिर (4) का विकेट गंवाया था। जिल का विकेट रविचंद्रन अश्विन के खाते में गया, जबकि ताहिर को रवींद्र जडेजा ने आउट किया।
मेहमान टीम पहली पारी की तुलना में 204 रन पीछे है। अब भारतीय स्पिनर मेहमान टीम को सस्ते में समेटते हुए अपनी टीम को बड़ी बढ़त दिलाने की महिम शुरू करेंगे। भारत इस मैच में तीन स्पिनरों के साथ खेल रहा है। इससे पहले, केल एबॉट के स्थान पर अंतिम एकादश में जगह पाने वाले साइमन हार्मर (78-4) और डेल स्टेन की गैर-मौजूदगी में स्ट्राइकर गेंदबाज की भूमिका अदा कर रहे मोर्ने मोर्कल (35-3) ने उम्दा गेंदबाजी करते हुए भारत की पहली पारी 215 रनों पर समेट दी। भारतीय टीम ने 78.2 ओवरों का सामना किया। भारत की ओर से मुरली विजय ने सबसे अधिक 40 रन बनाए जबकि रवींद्र जडेजा ने 34 तथा रिद्धिमान साहा ने 32 रन जोड़े।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से कागिसू राबाडा, डीन एल्गर और इमरान ताहिर ने एक-एक सफलता हासिल की। भारत बेशक 215 रनों पर आउट हुआ, लेकिन यह इस सीरीज का अब तक सबसे बड़ा स्कोर है। भारत का पहला विकेट 50 के कुल योग पर गिरा।
शिखर धवन 12 रन बनाकर डीन एल्गर क गेंद पर उन्हीं के हाथों लपके गए। इसके बाद विजय और चेतेश्वर पुजारा (21) ने दूसरे विकेट के लिए 19 रन जोड़े। विजय को मोर्ने मोर्कल ने एक बेहतरीन गेंद पर पगबाधा आउट किया। विजय ने 84 गेंदों का सामना कर 40 रन बनाए। उनकी पारी में तीन चौके और एक छक्का शामिल है।