खिलाड़ी कठिन परिश्रम पर आगे बढे- चौधरी
स्टार गोल्ड जसोल ने जमाया फाइनल पर कब्जा जसोल। हार जीत खेल का एक हिस्सा है खिलाड़ी कठिन परिश्रम कर आगे बढें यह बात पूर्व गृहराज्यमंत्री ...
स्टार गोल्ड जसोल ने जमाया फाइनल पर कब्जा
जसोल। हार जीत खेल का एक हिस्सा है खिलाड़ी कठिन परिश्रम कर आगे बढें यह बात पूर्व गृहराज्यमंत्री अमराराम चौधरी ने स्व.श्री कल्याणसिंह वीदा की स्मृति में तीसरी बार आयोजित मालाणी कप के समापन समारोह में यह बात कही।चौधरी ने कल्याणसिंह वीदा को याद करते हुए कहा कि वीदा एक महान व्यक्तित्व के धनी थे ।
विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता कैलाश चौधरी ने कहा कि खिलाड़ी आलस्य का त्याग करे विपरीत परिस्थिति में खिलाड़ी लक्ष्य से विचलित नही हो । इस अवसर पर भाजपा बालोतरा नगर अध्यक्ष मदन चैपडा, भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य ईश्वरसिंह चैहान, युवा नेता राजु बोहरा ग्रामसेवक कृष्णसिंह राजपुरोहित, सोहनसिंह जेतमाल, बायतु तहसील अध्यक्ष प्रेमसिंह वीदा, समाजसेवी पुॅजाराम बारासा, इन्द्रसिंह वीदा , शिक्षाविद मोहनलाल जी खण्डेलवाल, आदी मंचाचीन थे। दलपतसिंह जहरीला ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत में विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ीयों,निर्णायको, कार्यकर्ताओं को पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम का संचालन मग सिंह दहिया ‘मख्खन’ ने किया। विक्रमसिंह राठौड़ ने बताया कि फाइनल मैच स्टार गोल्ड जसोल व सनराईज क्लब जसोल के बीच खेला गया स्टार गोल्ड जसोल ने पहले खेलते हुए निर्धारित 16 ओवर में 119 रन बनाए जवाब में सनराईज क्ल्ब की टीम 70 रन पर ढेर हो गई। स्टार गोल्ड के सुरेश के शानदार 24 रन व 3 विकेट लेते हुए मैन ऑफ द मैच पर कब्जा जमाया। दिलीप परमार को मैन ऑफ द सिरिज, बेस्ट बल्लेबाज श्रवणसिंह चारण व बेस्ट बॉलर रईससिंह , बेस्ट विकेट कीपर गणपत राठौड़, बेस्ट फिल्डर महेन्द्रसिंह चैहान को दिया गया।
समापन समारोह के दौरान ओमप्रकाश शर्मा, दुर्गसिंह परिहार, सुनिल बारासा, माणक गहलोत, सन्तोष सिंह धांधल,सॉवलसिंह राठौड़, आनन्द सिंह चैहान, देवेन्द्र दवे, गणपत राठौड़ राजु महाराज, माणक प्रजापत,दलपतसिंह, खेतसिंह सोलंकी, ओमसिंह सोढ, ओमसिंह परिहार, आदी गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।