बास्केटबॉल प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ
जसोल। स्थानीय एस.एन वोहरा स्कुल के बास्केटबॉल मैदान पर माजीसा कप बास्केट बॉल प्रतियोगिता का शुभारम्भ मंगलवार को हुआ। प्रवक्ता विक्रमसिंह र...
स्पोटर्स क्लब के राजु लुकड़ , व हरचन्द सोलंकी ने सर्वाणिक अंक बनाए उद्घाटन समारोह के दौरान पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश मेघवाल, ग्रामसेवक कृष्णसिंह राजपुरोहित, उपसरपंच राजेन्द्र छाजेड़, समाजसेवी पुॅजाराम बारासा, चम्पालाल सियोटा, खेतपाल तीरगर, चम्पालाल घॉची, दुर्गसिंह परिवार , ओमप्रकाश शर्मा,आदी मौजुद थे। बास्केटबॉल प्रतियोगिता में कुल 6 टीमें भाग ले रहीं है । प्रतियोगिता का फाइनल बुधवार को खेला जाएगा।