आखिरी टेस्ट मैच मुंबई में खेलेंगे सचिन

नई दिल्ली। क्रिकेट के भगवान लहे जाने वाले महान भारतीय क्रिकेट खिलाडी सचिन रमेश तेंदुलकर के क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा के बाद उनके ...

नई दिल्ली। क्रिकेट के भगवान लहे जाने वाले महान भारतीय क्रिकेट खिलाडी सचिन रमेश तेंदुलकर के क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा के बाद उनके आखिरी टेस्ट मैच खेलने के स्थान को लेकर चल रही अटकलों पर अब विराम लग गया है। सचिन तेंदुलकर अपना 200वां टेस्ट मैच मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेलेंगे। यह फैसला बीसीसीआई की बैठक में लिया गया।

सचिन मुंबई में अपने पसंदीदा इस होम ग्राउंड पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहेंगे। सचिन तेंदुलकर ने वानखेड़े स्टेडियम में ही प्रथण श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया था। बीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला के मुताबिक सचिन खुद भी चाहते थर की वे अपने करिअर का 200वां मैच अपने पसंदीदा और होम ग्राउंड वानखेडे स्टेडियम में खेलें और मंगलवार को इस मसले पर बीसीसीआई की बैठक में सचिन का 200वां मैच मुंबई में कराने पर मुहर लगाईं गई है।

बैठक में अगले महीने के वेस्टइंडीज दौरे के लिए मैच स्थलों का निर्धारण किया गया। कैरेबियाई टीम छह से 10 नवंबर तक पहला और 14 से 18 नवंबर तक दूसरा टेस्ट मैच खेलेगी। इसके बाद संक्षिप्त दौरे के तीन बनडे अंतरराष्ट्रीय मैच 21, 24 और 27 नवंबर को आयोजित किए जाएंगे।

गौरतलब है कि मुंबई में अपने प्रशंसक दर्शकों और अपने पसंदीदा मैदान पर टेस्ट मैच खेलकर सचिन अपना आखिरी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहना चाहते थे। सिर्फ सचिन ही नहीं उनके कोच रमाकांत आचरेकर भी कुछ ऐसा ही चाहते थे, उनकी भी इच्छा थी कि सचिन को अंतिम बार टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए वे अपनी आंखों से देखें।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Sports 2770706390505541443
item