पोलो टूर्नामेंट वोडाफ़ोन सिरमूर कप 2016 का आगाज़
वोडाफ़ोन सिरमूर कप की ट्रॉफी का अनावरण जयपुर के महाराजा सवाई पद्मनाभ सिंह के हाथों, वोडाफ़ोन इंडिया के राजस्थान बिजनेस हैड अमित बेदी, राजस्थान पोलो क्लब के उपाध्यक्ष महाराज जयसिंह और राजस्थान पोलो क्लब के सचिव दिग्विजयसिंह एवं अन्य यजमानों की मौजूदगी में किया गया।
इस अवसर पर वोडाफ़ोन इंडिया के अमित बेदी ने कहा कि सिरमूर कप से वोडाफ़ोन का रिश्ता पिछले13 वर्षों से है और राजस्थान की संस्कृति से जुड़े रहने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। सिरमुर कप से हमारा यह रिश्ता, इस खेल को देश ही नहीं पूरे विश्व में सम्मान दिलाने में वोडाफ़ोन द्वारा किये गए समर्थन और प्रोत्साहन के प्रयास की पुष्टि करता है।
उन्होंने कहा कि वोडाफ़ोन का यही प्रयास रहेगा कि वह लगातार इस धरोहर का संरक्षण करता रहे और इस शाही खेल को अधिकाधिक मान्यता दिलाने का प्रयास करता रहे।