कूह स्पोट्र्स ने तलाशे जयपुर के प्रतिभाशाली युवा क्रिकेटर

kooh sports jaipur,  कूह स्पोट्र्स जयपुर, सुपर लीग अंडर 16 एडिशन, अशोक लीलैंड
जयपुर। कूह स्पोट्र्स जयपुर सुपर लीग अंडर 16 एडिशन पावर्ड बाय अशोक लीलैंड और राजेश मोटर्स के फिनाले में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। कूह स्पोट्र्स की पहल जेएसएल का फिनाले आज जयपुर के सिरसी स्थित संस्कार स्कूल ग्राउंड में आयोजित किया गया।

टूनार्मेंट के 20 रोमांचक मुकाबलों के बाद संस्कार पब्लिक स्कूल और दिल्ली पब्लिक स्कूल स्कूलों की ब्वॉयज टीमों के बीच इस प्रतिष्ठित ट्राफी के लिए मुकाबला हुआ।

कूह स्पोट्र्स के निदेशक चिराग पटेल ने बताया कि 'हम जयपुर सुपर लीग क्रिकेट संस्करण के विजेताओं की घोषणा करते हुए काफी रोमांचित हैं। यह पहल प्रतिभाशाली युवा क्रिकेटरों को अपनी क्षमता का प्रदर्शन करने एवं प्रतिस्पर्धी के खिलाफ अपनी क्षमताएं साबित करने का एक बेहतरीन मंच प्रदान करेगी। कूह स्पोट्र्स में हमारा फोकस बच्चों के समग्र विकास व प्रशिक्षण पर होता है, जो कक्षाओं से परे एवं खेल के मैदान में होता है।'

राजेश मोटर्स के निदेशक शार्विक शाह ने बताया कि शहर के विभिन्न स्कूलों के छात्रों को एक मंच पर लाना उनमें बॉण्डिंग बनाने में मदद करता है। साथ ही टीम भावना व अभिनव सोच को भी बढ़ावा देता है। हमें पूरी उ मीद है कि हमारी यह पहल फुटबॉल व क्रिकेट के उच्चतम स्तर के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बच्चों को मार्गदर्शन व प्रेरणा देने में मील का पत्थर साबित होगी।'

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Sports 7599887123959847533
item