ऑस्ट्रेलिया को हराकर वेस्टइंडीज टीम बनी महिला टी 20 वर्ल्ड कप चैम्पियन

west indies, womans cricket team, Womans World Cup, Womans T20 World Cup, Australia, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, महिला टी 20 वर्ल्ड कप चैम्पियन
कोलकाता। कोलकाता में आयोजित महिला टी 20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में आज वेस्टइंडीज ने तीन बार की चै​म्पियन टीम ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से मात देकर आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप खिताब पहली बार अपने नाम किया है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एलिस विलानी (52) और कप्तान मेग लेनिंग (52) की बेहतरीन अर्धशतकीय पारियों की मदद से 20 ओवरो में पांच विकेट पर 148 रन बनाए और वेस्टइंडीज के सामने किसी भी विश्व कप फाइनल का सबसे बड़ा लक्ष्य रखा।

इसके जवाब में कैरेबियाई टीम इस बड़े लक्ष्य के आगे विचलित नहीं हुई और मैथ्यूज तथा कप्तान की जिम्मेदारी भरी पारियों की मदद से 19.3 ओवरो में दो विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर लिया। हेली मैथ्यूज के करियर के पहले अर्धशतक और कप्तान स्टेफनी टेलर के साथ उनकी पहले विकेट की रिकॉर्ड शतकीय साझेदारी से वेस्ट इंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराकर यह खिताब जीत लिया।

हेले मैथ्यूज ने सर्वाधिक 66 रन बनाए, जबकि कप्तान स्टेफानी टेलर ने 59 रनों का पारी खेली। दिएंद्रा डॉटिन 18 रनों पर नाबाद लौटीं। कैरेबियाई टीम का यह पहला वर्ल्ड टी-20 खिताब है। वेस्ट इंडीज की ओर से डियांड्रा सबसे सफल गेंदबाजी रही, जिन्होंने 33 रन देकर दो विकेट चटकाए। ऑफ स्पिनर अनीसा मोहम्मद ने किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 19 रन देकर एक विकेट हासिल किया।

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई महिलाओं ने बीते तीन मौकों पर यह खिताब अपने नाम किया था जबकि कैरेबियाई महिलाएं पहली बार फाइनल में पहुंची थीं। ऑस्ट्रेलिया अपने चिर प्रतिद्वंदी इंग्लैंड को हराकर फाइनल में पहुंची था। वहीं, वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Sports 594020506681424548
item