इंग्लैंड को मात देकर ने वेस्टइंडीज बना वर्ल्ड टी-20 चैंपियन

England Cricket Team, WT20Fina, England, Wes tIndies, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, वर्ल्ड टी-20 चैंपियन
कोलकाता।आईसीसी वर्ल्ड टी-20 के फाइनल मुकाबले में इंग्लैड के खिलाफ 156 रनों का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने 19.4 ओवर में 6 विकेट पर 161 रन बनाकर मेच अपने नाम कर लिया है। वहीं इंग्लैंड ने यह मैच हारकर आईसीसी वर्ल्ड टी-20 के चैंपियन का खिताब अपने हाथों से गँवा दिया है।

इससे पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के सामने 156 रनों का लक्ष्य रखा। इंग्लैंड ने 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 155 रन बनाए। क्रिस जॉर्डन (12) और आदिल रशीद (4) नाबाद लौट हैं। इंग्लैंड की तरफ से जो रूट (54) ने सर्वश्रेष्ठ रन बनाए।

वेस्टइंडीज की तरफ से गेंदबाज ड्वेन ब्रावो और कारलोस ब्रैथवेट ने तीन-तीन, सैम्युल बद्री ने दो जबकि आन्द्रे रसल को एक विकेट मिला। इंग्लैंड का पहला विकेट जेसन रॉय के रूप में गिरा। रॉय बिना खाता खोले बद्री की गेंद पर बोल्ड हो गए। एलेक्स हेल्स एक रन बनाकर आन्द्रे रसल के गेंद कैच आउट हो गए। कप्तान इयोन मोर्गन 5 रन बनाकर बद्री की गेंद पर गेल को कैच थमा बैठे।

जोस बटलर 36 रन बनाकर ब्रैथवेट की गेंद पर ब्रावो को कैच दे बैठे। बेन स्टोक्स 13 रन बनाकर ब्रावो की गेंद पर कैच आउट हुए। मोइन अली बिना खाता खोले ड्वेन ब्रावो की गेंद पर विकेटकीपर को कैच दे बैठे। जो रूट 54 रन बनाकर ब्रैथवेट की गेंद पर कैच आउट हुए। आखिरी विकेट डेविड विली का गिरा। विली 21 रन बनाकर ब्रेथवेट की गेंद पर कैच आउट हुए।

वहीं, वेस्टइंडीज की ओर से बल्लेबाजी करते हुए लेंडल सिमन्स बिना खाता खोले विली की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। ड्वेन ब्रावो (9) और मारलोन सैम्यूल्स (42) खेल रहे हैं। खबर लिखने तक वेस्टइंडीज ने 11 ओवर में तीन विकेट खोकर 61 रन बना लिए थे। पहला विकेट जॉनसन चार्ल्स का गिरा। चार्ल्स एक रन बनाकर जो रूट की गेंद पर कैच आउट हुए। वेस्टइंडीज के धुंआधार बल्लेबाज माने जाने वाले क्रिस गेल भी ठीक उसी तरह 4 रन बनाकर जो रूट के गेंद पर स्टोक्स को कैच थमा बैठे।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Sports 8528029997875578196
item