असम : कचरे के डिब्बे में रखे विस्फोटक से धमाका, 20 से ज्यादा घायल

Blast, Assam, Dhudhnoi, Goalpara, गुवाहाटी, असम, ग्वालपाड़ा, दुधनोई, धमाका, विस्फोट
गुवाहाटी। पश्चिमी असम में ग्वालपाड़ा जिले के दुधनोई में एक पुलिस स्टेशन के पास आज शाम एक धमाका हुआ, जिसमें एक जने के मारे जाने की खबर है। वहीं इस हमले में 3 पुलिसकर्मी समेत 20 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि इस हमले के लिए एक डस्टबिन में विस्फोटक रखा गया था।

गौरतलब है कि असम में आज ही पहले चरण का मतदान पूरा हुआ है, जिसके कुछ देर बाद ही विस्फोट हो गया। इस धमाके में ग्रेनेड या आईईडी का इस्तेमाल किया जाना बताया जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि इस विस्फोट के पीछे आतंकवादियों का हाथ हो सकता है। हालांकि पुलिस ने बताया कि इसकी जांच चल रही है कि इसमें किस प्रकार के विस्फोटक का प्रयोग किया गया।

जानकारी के अनुसार, पश्चिमी असम के ग्वालपाड़ा जिले के दुधनोई में आज शाम पुलिस थाने के समीप हुए एक बम विस्फोट में एक पुलिसकर्मी समेत कम से कम 20 लोग घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक नितुल गोगोई ने एक पुलिसकर्मी के घायल होने की पुष्टि की है।

वहीं असम पुलिस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) ने बताया कि इस धमाके में एक कचरे के डिब्बे में बम रखा गया था। हमले में घायलों को पास के अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं हमले में शामिल लोगों की जानकारी के लिए जांच शुरू कर दी गई है।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

India 2192633584982310073
item