नरेगा श्रमिको ने लगाया नैनवां बूंदी मार्ग पर 1 घंटे जाम

बूंदी । देई थाना क्षेत्र के जेतपुर पंचायत के श्रमिको ने राजीव गांधी नरेगा योजना मे काम नही करने पर नाराज नरेगा श्रमिको ने    नैनवां बूं...

बूंदी । देई थाना क्षेत्र के जेतपुर पंचायत के श्रमिको ने राजीव गांधी नरेगा योजना मे काम नही करने पर नाराज नरेगा श्रमिको ने    नैनवां बूंदी मार्ग पर जाम  लगा दिया जाम ।  सुचना पर देई थाना अधिकारी अनिल पांडे मय जाप्ते मोके पर पहुचे और समझाइस कर जाम को हटवाया। जानकारी के अनुसार भजनरी ग्राम पंचायत के श्रमिक नैनवां मार्ग पर सुखराम  बंजारा के खेत के पास  नरेगा योजना के तहत काम कर रहे थे । काम करते समय सुखराम बंजारा परिवार की महिलाओ सहित  वहॉ पर आया ओर काम रोक दिया ।

 नही रोकने पर नरेगा श्रमिको से बदसलूकी करने लगा ।  जब नरेगा मेठ घनश्याम मीणा ने समझाया तो मारपीट करने लगे । बदसलूकी व  मारपीट से नाराज नरेगा श्रमिको ने आक्रोशित होकर नैनवां बूंदी मार्ग पर जाम लगा दिया । सुचना पर देई थाना पुलिस मये जाप्ते के मोके पर पहुचीं ओर नरेगा श्रमिको से समझाईस की  । नरेगा श्रमिक  खेत मालिक  सुखराम बंजारा के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर अड़े रहे । देई थाना अधिकारी अनिल पांडे ने नरेगा श्रमिको को उचित कार्यवाही का आश्वासन देकर जाम को हटवाया।  

एक घंटे तक लगा रहा जाम
जाम एक घंटे तक लगा रहा इस बीच 1 घंटे तक नैनवां बूंदी मार्ग का आवागमन बाधित रहा दोनों तरफ वाहनों की कतारे लग गयी जिनमे 108 एम्बुलेंस भी 1 घण्टे तक खड़ी रही । जाम से कई बस यात्रियों व  राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा ।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 7576538596984934547
item