दो ट्रकों में जोरदार भिडंत से लगी आग में 3 की जिन्दा जलकर मौत
घटना के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों ने देवली ओर हनुमान नगर थाना पुलिस को सूचना दी और फायर ब्रिगेड भेजने के लिए कहा। देवली ओर जहाजपुर नगर पालिका की दमकल खराब बताई गई, जिसके बाद अजमेर जिले के केकड़ी से दमकल की गाडी मंगवाई गई, तब तक ग्रामीणों ने ही पानी के टैंकर से आग बुझाने का प्रयास किया। घटना के करीब 1 घंटे बाद केकड़ी से आई दमकल की एक गाडी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार बजरी से भरा एक ट्रक जहाजपुर से कोटा की ओर जा रहा था तथा दूसरा ट्रक सामने की और से आ रहा था, जिसमे प्लाईवुड भरी हुई थी। अचानक से हुई इस टक्कर से दोनों ट्रकों के चालकों को सँभालने तक का मौका नहीं मिल पाया और उनके मौके पर ही जलकर मौत हो गई।
जहाजपुर से कोटा की ओर जा रहे ट्रक के ड्राइवर की शिनाख्त बूंदी जिले के तलाब गांव निवासी शकील के रूप में हुई है। ट्रक में ड्राइवर के साथ मौजूद उसके छोटे भाई इमामुद्दीन ने ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई। जबकि दूसरे ट्रक के खलासी की मौत ट्रक में जलकर हो गई। दूसरे ट्रक में प्लाईवुड भरी हुई थी उसमें सवार ड्राइवर व खलासी की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।
दोनों ट्रकों में हुई जोरदार भिड़ंत से लगी भयानक आग के बुझने तक करीब दो घंटे के लिए पुलिस ने दोनों ओर से यातायात को रोक दिया गया, जिससे सड़क पर वाहनों की लम्बी कतारें लग गई। करीब दो घंटे बाद आग बुझ जाने के बाद रास्ता खुलवाया गया और आवागमन को सुचारू करवाया गया।