मंगलवार को बजरंगगढ़ चौराहे से आगरा गेट और गंज तक आवाजाही रहेगी बंद
https://khabarrn1.blogspot.com/2016/08/blog-post_17.html
अजमेर। शहर को पोललेस किये जाने के कार्य के कारण मंगलवार 9 अगस्त को बजरंगगढ़ चौराहे से आगरा गेट एवं गंज तिराहे के रास्ते पर आवाजाही बन्द रहेगी।
अधीक्षण अभियंता जे.आर. छाबा ने बताया कि मंगलवार को प्रातः बजरंगगढ़ चौराहे से आगरा गेट तक तथा महावीर सर्किल से गंज तिराहे तक के तहत विद्युत तार तथा पोल क्रेन की सहायता से उतारने का कार्यक्रम है। सुबह 6 बजे से सायं 4 बजे तक इस रोड पर सेक्शन में बजरंगगढ़ चौराहे से आगरा गेट तक तथा महावीर सर्किल की ओर आने वाले ट्रेफिक की आवाजाही संपूर्ण रूप से बंद रखी जायेगी।
उन्होंने शहरवासियों से अपील है कि कृपया व्यवस्था बनाये रखने में मदद करे क्योकि विद्युत पोल व तार उतारने के इस कार्य में तार/खम्भा उतारते समय ट्रेफिक होने पर दुर्घटना की संभावना रहती है।
अधीक्षण अभियंता जे.आर. छाबा ने बताया कि मंगलवार को प्रातः बजरंगगढ़ चौराहे से आगरा गेट तक तथा महावीर सर्किल से गंज तिराहे तक के तहत विद्युत तार तथा पोल क्रेन की सहायता से उतारने का कार्यक्रम है। सुबह 6 बजे से सायं 4 बजे तक इस रोड पर सेक्शन में बजरंगगढ़ चौराहे से आगरा गेट तक तथा महावीर सर्किल की ओर आने वाले ट्रेफिक की आवाजाही संपूर्ण रूप से बंद रखी जायेगी।
उन्होंने शहरवासियों से अपील है कि कृपया व्यवस्था बनाये रखने में मदद करे क्योकि विद्युत पोल व तार उतारने के इस कार्य में तार/खम्भा उतारते समय ट्रेफिक होने पर दुर्घटना की संभावना रहती है।