अमिताभ बच्चन ने जारी किया 'पिंक' का लोगो, आज आएगा ट्रेलर
https://khabarrn1.blogspot.com/2016/08/after-logo-of-film-pink-trailer-to-be-launch-today.html
सूत्रों के मुताबिक, फिल्म की कहानी दीपक (अमिताभ बच्चन), जो कि इस फिल्म में द्विध्रुवी विकार से ग्रस्त है और अक्सर अपने आप को मिजाज अनुभव करता है के इर्द-गिर्द घूमती है।
इस फिल्म में जहां अमिताभ बच्चन एक वकील के किरदार में दिखाई देंगे, वहीं उनके अतिरिक्त जया बच्चन, तापसी पन्नू, अंगद बेदी, कीर्ति कुलहरी और एंड्रिया तरियांग मुख्य भूमिका में है।
फिल्म 'पिंक' की अधिकांश शुटिंग दिल्ली में की गई है और इस फिल्म के जरिये बंगाली फिल्म निर्देशक अनिरुद्ध रॉय चौधरी हिंदी सिनेमा में पदार्पण कर रहे हैं। यह फिल्म 16 सितंबर को रिलीज होकर सिनेमाघरों में पहुंचेगी।
Amitabh Bachchan | Pink Movie | Logo of Pink Movie | Shoojit Sircar | शूजीत सरकार | अमिताभ बच्चन | पिंक | तापसी पन्नू | अंगद बेदी | कीर्ति कुलहरी | एंड्रिया तरियांग