लॉन्च हुआ अमिताभ बच्चन की फिल्म 'पिंक' का ट्रेलर
https://khabarrn1.blogspot.com/2016/08/after-launch-the-logo-now-trailer-of-pink-movie-launched.html
मुंबई। फिल्म 'पीकू' के बाद एक बार फिर से धमाकेदार वापसी कर रहे बॉलीवुड फिल्म निर्देशक शुजीत सरकार की बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म 'पिंक' का आज मुंबई में ट्रेलर लॉन्च किया गया। अमिताभ ने ट्रेलर लॉन्च के मौके पर फिल्म के सभी युवा कलाकारों की एक्टिंग की प्रशंसा करते उनकी अभिनय क्षमता को अविश्वनीय बताया।
बॉलीवुड जगत के मेगास्टार कहलाने वाले दिग्गज अभिनेता फिल्म 'पिंक' में एक वरिष्ठ एवं वयोवद्ध वकील में रूप में नजर आएंगे। इस बारे में ट्रेलर लॉन्च के अवसर पर अमिताभ ने कहा कि बोफोर्स केस में ट्रायल के दौरान लंदन कोर्ट में हाजिर रहने के अलावा उनके पास कोर्ट में जाने का कोई अनुभव नहीं है।
फिल्म में अमिताभ बच्चन के अतिरिक्त तापसी पन्नू, अंगद बेदी, कीर्ति कुलहरी और एंड्रिया तरियांग मुख्य भूमिका में है। फिल्म 'पिंक' की अधिकांश शुटिंग दिल्ली में की गई है और इस फिल्म के जरिये बंगाली फिल्मों के जाने—माने और 2 बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुके अनिरुद्ध राय चौधरी बॉलीवुड में पदार्पण कर रहे हैं। पिंक उनकी पहली हिंदी फिल्म है।
फिल्म को शुजीत सरकार, रोनी लहिड़ी और ससुराल सिमर का जैसे कई पॉपुलर फिल्मों की निर्माता रश्मि शर्मा ने मिलकर प्रोड्यूसर किया हैं। बतौर निर्माता ये रश्मि की पहली हिंदी फिल्म है।
सूत्रों के मुताबिक, फिल्म की कहानी दीपक (अमिताभ बच्चन), जो कि इस फिल्म में द्विध्रुवी विकार से ग्रस्त है और अक्सर अपने आप को मिजाज अनुभव करता है के इर्द-गिर्द घूमती है। यह फिल्म 16 सितंबर को रिलीज होकर सिनेमाघरों में पहुंचेगी।
Amitabh Bachchan | Jaya Bachchan | Taapsee Pannu | Kirti Kulhari | Angad Bedi | Andrea Tariang | Shoojit Sircar | PINK | Trailer of PINK | शुजीत सरकार | अमिताभ बच्चन | फिल्म पिंक का ट्रेलर | तापसी पन्नू | अंगद बेदी | कीर्ति कुलहरी | एंड्रिया तरियांग
बॉलीवुड जगत के मेगास्टार कहलाने वाले दिग्गज अभिनेता फिल्म 'पिंक' में एक वरिष्ठ एवं वयोवद्ध वकील में रूप में नजर आएंगे। इस बारे में ट्रेलर लॉन्च के अवसर पर अमिताभ ने कहा कि बोफोर्स केस में ट्रायल के दौरान लंदन कोर्ट में हाजिर रहने के अलावा उनके पास कोर्ट में जाने का कोई अनुभव नहीं है।
फिल्म में अमिताभ बच्चन के अतिरिक्त तापसी पन्नू, अंगद बेदी, कीर्ति कुलहरी और एंड्रिया तरियांग मुख्य भूमिका में है। फिल्म 'पिंक' की अधिकांश शुटिंग दिल्ली में की गई है और इस फिल्म के जरिये बंगाली फिल्मों के जाने—माने और 2 बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुके अनिरुद्ध राय चौधरी बॉलीवुड में पदार्पण कर रहे हैं। पिंक उनकी पहली हिंदी फिल्म है।
फिल्म को शुजीत सरकार, रोनी लहिड़ी और ससुराल सिमर का जैसे कई पॉपुलर फिल्मों की निर्माता रश्मि शर्मा ने मिलकर प्रोड्यूसर किया हैं। बतौर निर्माता ये रश्मि की पहली हिंदी फिल्म है।
सूत्रों के मुताबिक, फिल्म की कहानी दीपक (अमिताभ बच्चन), जो कि इस फिल्म में द्विध्रुवी विकार से ग्रस्त है और अक्सर अपने आप को मिजाज अनुभव करता है के इर्द-गिर्द घूमती है। यह फिल्म 16 सितंबर को रिलीज होकर सिनेमाघरों में पहुंचेगी।
Amitabh Bachchan | Jaya Bachchan | Taapsee Pannu | Kirti Kulhari | Angad Bedi | Andrea Tariang | Shoojit Sircar | PINK | Trailer of PINK | शुजीत सरकार | अमिताभ बच्चन | फिल्म पिंक का ट्रेलर | तापसी पन्नू | अंगद बेदी | कीर्ति कुलहरी | एंड्रिया तरियांग