जिला कलक्टर ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

बूंदी । जिला कलक्टर नेहा गिरि ने आंगनबाडी केन्द्र रामगंज, अटल सेवा केन्द्र एवं कन्या छात्रावास जवाहर नगर बूंदी का भ्रमण कर निरीक्षण किया...

बूंदी । जिला कलक्टर नेहा गिरि ने आंगनबाडी केन्द्र रामगंज, अटल सेवा केन्द्र एवं कन्या छात्रावास जवाहर नगर बूंदी का भ्रमण कर निरीक्षण किया। आंगनबाडी केन्द्र रामगंजबालाजी मंे  बच्चों को पंक्तिबद्ध कर बातचीत की और उनकी समस्याओं के बारे में पूछा एवं प्रार्थना बुलवाई। बाल स्वच्छता किट में से नेल कटर निकालकर स्वयं ने बच्चों के नाखून काटे। बच्चों से गीत व कविताएं सुनी एवं सुनवाई। बच्चों से आंगनबाडी केन्द्र में होने वाली विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी ली।

आंगनबाडी की साफ सफाई व्यवस्था का अवलोकन किया। पीने के पानी की ।व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के निर्देश उपनिदेशक शोभा पाठक को दिये। ग्राम पंचायत द्वारा निर्मित शौचालय पर पानी की टंकी रखवाने के निर्देश भी दिए। भ्रमण एवं  निरीक्षण के समय महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक शोभा पाठक भी साथ थी।

इसके पश्चात अटल सेवा केन्द्र का अवलोकन कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यहां से जिला कलक्टर सीधे बूंदी जवाहर नगर स्थित कन्या छात्रावास गई, जहां छात्रावास वार्ड को छात्रावास में रहने के निर्देश दिए। छात्रावास में चल रही सफाई व्यवस्था को देखा- छात्रावास की चारदीवारी बनाने हेतु प्रस्ताव तैयार कर भिजवाने, स्टोर को व्यवस्थित करने एवं विद्युत उपकरणों को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए एवं समग्र व्यवस्थाओं को ठीक रखने के लिए आदेशित किया।


 जिला कलक्टर ने खेल अधिकारी से नक्शे के माध्यम से खेल संकुल के निर्माण कार्य, विभिन्न खेलों के मैदान के बारे में विस्तार से जानकारी ली। नजरिये नक्शे के अनुसार खेल संकुल के स्थान चिन्हित नहीं होने पर उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग को पुनः नक्शा बनाने के निर्देश दिए।  खेल संकुल में पार्किंग व्यवस्था, विभिन्न खेलों के मैदान के लिए चिन्हित स्थानों का अवलोकन भी किया।

उन्होंने  खेल मैदान में उग रहे झाड झंखाड को हटवाने तथा रात्रि में प्रकाश के लिए माकूल इंतजाम करने के निर्देश दिए। उन्होंने खेल अधिकारी को निर्देश दिए कि खेल मैदान में अतिक्रमण एवं आवारा पशुओं का आवागमन नहीं होना चाहिए। जिला कलक्टर ने श्रमदान के द्वारा खेल संकुल की सफाई कराने के निर्देश दिए। साथ ही समय समय पर जिला स्तरीय खेल प्रतिगिताएं आयोजित कराने के निर्देश दिए। जिससे जिले की खेल प्रतिभाओं को बढावा मिल सके।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 8228376738200521705
item