छात्र को जुगाड़ कर मोबाईल बैटरी चार्ज करना पड़ा भारी

कोटा ।   बूंदी जिले नैनवां उपखंड के देई थाना क्षेत्र के देवपुरा गांव में बुधवार रात्रि को  कक्षा 9 वीं में पड़ने वाले छात्र सोनू मीणा ( 14 ...

कोटा । बूंदी जिले नैनवां उपखंड के देई थाना क्षेत्र के देवपुरा गांव में बुधवार रात्रि को  कक्षा 9 वीं में पड़ने वाले छात्र सोनू मीणा ( 14 ) को जुगाड़ कर मोबाइल की बैटरी चार्ज करना महगा पड़ गया ।  छात्र अपने घर पर जुगाड़ कर बैटरी चार्ज कर रहा था तब ही अचानक बैटरी में ब्लास्ट हो गया जिससे छात्र झुलसकर घायल हो गया ।

घायल के परिजनों ने बताया की सोनू अपने मोबाईल की बैटरी चार्ज कर रहा था । ब्लास्ट की आवाज सुनकर छात्र के परिजन आये आकर देखा तो सोनू बैटरी ब्लास्ट होने के कारण काफी झुलस गया था । 

जिसके बाद घायल अवस्था में छात्र को प्राथमिक उपचार के लिये देई अस्पताल लाया गया । जहाँ से छात्र की हालत गंम्भीर होने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बूंदी रेफर किया ।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 5457707964620988454
item