व्यवसायी के घर आयकर विभाग का छापा

Income Tax Raid, Income, आयकर, आयकर विभाग, छापा, आयकर विभाग का छापा, आयकर टैक्स चोरी
जोधपुर। पाली जिले के विधि नगर में प्रतिष्ठित व्यवसायी के घर पर बुधवार देर रात को आयकर विभाग ने छापा मारा गया। जानकारी के अनुसार यह कार्यवाही आयकर विभाग उपनिदेशक तथा सहायक निदेशक के नेतृत्व में की गई। काफी दिनों से आयकर विभाग को  इस प्रतिष्ठित व्यवसायी के खिलाफ आयकर टैक्स चोरी की शिकायत मिल रही थी, जिस पर टीम गठित कर कार्यवाही गई।

जानकारी के अनुसार संभवत: बड़े आयकर टैक्स का खुलासा हो सकता है। विधि नगर में रहने वाले कपड़ा व्यापारी अचल बालड़ के निवास पर बुधवार देर रात को आयकर विभाग ने छापेमारी की कार्यवाही की है। आयकर विभाग की अचानक हुई इस कार्यवाही से अन्य व्यापारीयों में हडकम्प मच गया।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 1150789837148659873
item