नियमन शिविर में लोगों के विरोध से जेडीए में हंगामा

jda jaipur, Jaipur JDA, जयपुर विकास प्राधिकरण, Jaipur Development Authority, जेडीए
जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) में आज सिंधु नगर कॉलोनी के नियमन शिविर के दौरान जबर्दस्त हंगामा हुआ। लोगों ने नियमन शिविर में पर खामियों का आरोप लगाते हुए शिविर का विरोध दर्ज कराया। जेडीए में मुख्य ब्लॉक के पास पूर्व पार्किग परिसर के ऊपर नियमन शिविर आयोजित हो रहा है।

जानकारी के अनुसार यहां पर सिंधु नगर कॉलोनी का कैम्प आयोजित हो रहा था। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग शिविर में नियमन प्रक्रिया के तहत आए हुए थे, लेकिन नियमन शिविर में अव्यवस्थाओं और मौके पर रिकार्ड उपलब्ध नहीं होने का आरोप लगाते हुए लोगों ने हंगामा किया।

शिविर के दौरान कई आवंटियों का नाम गायब मिले, तो अधिकारी मौके से नदारद दिखे। इसके बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया और शिविर को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Jaipur 3192536103561007810
item