सर्दी से बचने के जुगत में तीन बच्चों की मौत

उदयपुर। प्रदेश में चल रही शीतलहर के चलते एक ओर जहां आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है, वहीं दूसरी ओर उदयपुर में सर्दी से बचने की जुगत में तीन बच्चों की मौत हो गई। इन तीनों बच्चों ने सर्दी से बचाव के लिए रजाई ओढ़ रखी थी और सिगड़ी जलाकर सोए थे, जिनकी दम घुट जाने के कारण मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार उदयपुर के भूपालपुरा थाना इलाके में बीती रात सिगड़ी जलाकर सोए तीन बच्चों की दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार बच्चों ने सर्दी से बचने के लिए रात को बंद कमरे में सिगड़ी जलाई और उसे लकड़ी के स्टूल पर रख कर सो गए।

इस दौरान सिगड़ी के साथ स्टूल ने भी आग पकड़ ली और पूरा कमरा धुंए से भर गया। धुंए से दम घुटने के कारण सचिन, गिरिश और भंवर की बंद कमरे में ही मौत हो गई। सुबह जब परिजनों ने बच्चों स्कूल जाने को उठाने के लिए आवाज लगाई, तो उन्होने दरवाजा नहीं खोला।

बाद में परिजनों ने दरवाजा तोड़कर देखा तो तीनों बच्चें अचेत पड़े मिले, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Udaipur 5170026477860921128
item