एसएमएस अस्पताल मे मिलेगी 24 घंटे वाईफाई सुविधा
https://khabarrn1.blogspot.com/2015/12/sms-hospital-to-be-fully-wifi.html
जयपुर। प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल का दर्जा प्राप्त एसएमएस हॉस्पिटल की सुविधाओं में अब विस्तार किया जाएगा और सुविधाओं के साथ ही यहां का स्टाफ भी हाईटेक बनेगा। अस्पताल में जल्द ही वाईफाई सेवा शुरू की जाएगी, जो 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। इसके तहत अस्पताल प्रशासन की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है। अब जल्द ही अस्पताल परिसर में मरिजों एवं उनके परिजनों की सुविधा के लिए फ्री वाईफाई की सुविधा शुरू की जाएगी।
जानकारी के अनुसार, एसएमएस अस्पताल में 24 घंटे वाईफाई सेवा शुरू किए जाने की दिशा में अस्पताल प्रशासन की ओर से विचार किया जा रहा है, जिसके तहत पूरे अस्पताल परिसर - चरक भवन, बांगड, ट्रोमा और धन्वन्तरी ओपीडी में सभी जगह वाईफाई सेवा शुरू की जा सकेगी। हालांकि इस बारे में फिलहाल शुरूआती दौर की बातचीत चल रही है और इस बारे में विचार-विमर्श किया जा रहा है।
विचार-विमर्श के बाद अस्पताल प्रशासन की ओर से सहमति बनने पर योजना बनाई जाएगी तथा उसे अमल में लाया जा सकेगा। वाईफाई सेवा मिलने से यहां आने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों को काफी सुविधा मिल सकेगी। इसके तहत मरीज के भर्ती होने के साथ ही युनिट एचओडी को मेल मिल जाएगा, जिससे मरीज के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी। साथ ही मरीजों की जानकारी से जुड़ी रिपोर्ट भी आसानी से संबंधित चिकित्सक को मिल सकेगी।
गौरतलब है कि एसएसएस अस्पताल की ओर से मरीजों के हितों को देखते हुए नए तकनीकी उपयोग करता रहा है। इस दिशा में अब पूरे अस्पताल परिसर को वाईफाई जोन बनाया जाने की दिशा मे कवायद की जा रही है। इससे मरीजों से जुड़ी जानकारी जहां चिकित्सकों को तुरंत सुलभ होगी, वहीं रेजीडेंट चिकित्सकों और सहयोगी स्टॉफ को भी इंटरनेट के जरिए इलाज से जुड़ी अन्य जानकारियां मिलने में आसानी होगी।
जानकारी के अनुसार, एसएमएस अस्पताल में 24 घंटे वाईफाई सेवा शुरू किए जाने की दिशा में अस्पताल प्रशासन की ओर से विचार किया जा रहा है, जिसके तहत पूरे अस्पताल परिसर - चरक भवन, बांगड, ट्रोमा और धन्वन्तरी ओपीडी में सभी जगह वाईफाई सेवा शुरू की जा सकेगी। हालांकि इस बारे में फिलहाल शुरूआती दौर की बातचीत चल रही है और इस बारे में विचार-विमर्श किया जा रहा है।
विचार-विमर्श के बाद अस्पताल प्रशासन की ओर से सहमति बनने पर योजना बनाई जाएगी तथा उसे अमल में लाया जा सकेगा। वाईफाई सेवा मिलने से यहां आने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों को काफी सुविधा मिल सकेगी। इसके तहत मरीज के भर्ती होने के साथ ही युनिट एचओडी को मेल मिल जाएगा, जिससे मरीज के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी। साथ ही मरीजों की जानकारी से जुड़ी रिपोर्ट भी आसानी से संबंधित चिकित्सक को मिल सकेगी।
गौरतलब है कि एसएसएस अस्पताल की ओर से मरीजों के हितों को देखते हुए नए तकनीकी उपयोग करता रहा है। इस दिशा में अब पूरे अस्पताल परिसर को वाईफाई जोन बनाया जाने की दिशा मे कवायद की जा रही है। इससे मरीजों से जुड़ी जानकारी जहां चिकित्सकों को तुरंत सुलभ होगी, वहीं रेजीडेंट चिकित्सकों और सहयोगी स्टॉफ को भी इंटरनेट के जरिए इलाज से जुड़ी अन्य जानकारियां मिलने में आसानी होगी।