रामदेवजी बेरी पर हुआं भजन संध्या का आयोजन
बालोतरा। निकटवर्ती कुंपावास ग्राम पंचायत के राजस्व ग्राम लालाना सिथत प्राचीन रामदेवजी की बेरी पर बाबा दूज के अवसर पर मंगलवार रात्री को जाग...
भक्त पुखराज माली ने बताया कि बाबा दूज के अवसर पर रात्री भजन संध्या में भजन गायक नारायण माजीराणा ने भगवान गणपति की वंदना से किया,इसके बाद माजीराणा ने रूण्ीचे रा धणीया,गुरू महिमा,रामदेवजी रो ब्यावलो सहित कई भक्तिमय प्रस्तुततीय दी। गायक अचलाराम माजीराणा ने चौसठ जोगणी रे,दूज री है रात,बाबा आज थाने आणो हैं, सहित कई शानदार भजनो की प्रस्तुतीया देकर श्रोताओं को झुमने पर मजबूर कर दिया।
इस अवसर पर कुसीप सरपंच हुकमसिंह,लालाना सरपंच हेामराम,भिक्षु ग्रुप के नरेश भंडारी,माजीवाला सरपंच कुंपाराम पंवार,मूलचंद सालेचा,भाजपा नेता मदनराज चौपड़ा,अरूण सालेचा,राजेन्द्र करण,जीपी दवे,देमाराम चौणरी,नेमाराम राव,राजेन्द्र डागा,सरपंच गुणेशाराम पटेल सहित कई ग्रामवासी उपस्थित थे। भजन संध्या से पूर्व रामदेवजी की बेरी पर स्थित रामसापीर के मंदिर पर अतिथियों द्वारा पूजा अर्चना की गई। बाब दूज के मौके पर बाबा रामदेवजी की प्रतिमा का गुलाब व चमेली के सुगंधित फूलो से विशेष श्रृगांर किया गया।