सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कार्यवाही के निर्देश
बून्दी । जिले में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही की जावे। जिले की शिक्षण संस्थाओ में जन जागरूकता के कार्यक्रम...
जिले में जहां भी आवश्यकता है वहां सड़को के दोनो ओर की शोल्ड़र पट्टियों की मरम्मत के कार्य नरेगा स्कीम में करवाने के प्रस्ताव दिये जावें। उन्होने निर्देश दिये कि पुलिस अधिकारी आवरलोड़ ट्रकों को रोक कर उनके चालको से कागजात लेकर परिवहन अधिकारी को सौपें, जो उनके चालान बनाने की कार्यवाही करेंगे। उन्होनें परिवहन अधिकारी को निर्देश दिये कि राजमार्गो पर निरीक्षण चैकियां लगाकर दुपहिया वाहन चालको की हेलमेट की चेकिंग करवायें।
बैठक में जिला कलक्टर ने निर्देश दिये कि किशोर एवं युवा वर्ग में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए शिक्षण संस्थाओं में जन चेतना के कार्यक्रम आयोजित किये जावे। इस कार्य में छात्र वाहिनी को भी काम में लिया जावे और जागरूकता के कार्यक्रम आगामी शिक्षा सत्र के आरम्भ से ही करवाये जावे। उन्होनें निर्देश दिये कि जिले में जिन स्थानो पर ओवरलोड वाहनों का आवागमन अधिक होता हैं, वहां हाईट गेज लगाये जावे। ट्रेक्टर ट्रोलियों पर रिफ्लेक्टर लगाने के लिए ट्रोली निर्माताओं को पाबंद करें तथा ट्रोली के पंजीकरण के समय भी इसे सुनिश्चित किया जाये।
जिला कलक्टर ने निर्देश दिये कि बून्दी शहर में चिन्हित स्थानों पर वाहनो की पार्किग व्यवस्था को संवेदको के माध्यम से संधारित करवाया जावे। शहर के बाजारों में पूर्व में करवायी गई सफेद रंग की लाईनिंग को पुनः करवाया जावे। दुर्घटना संभावित स्थानों को निरापद बनाने के लिए पुलिस प्रशासन निरोधात्मक कार्यवाही के प्रस्ताव तैयार कर उपलब्ध करावें। बून्दी में नैनवां तिराहे पर ट्रेफिक सिग्नल लगवाया जाये।
बैठक में अति. जिला कलक्टर राम जीवन मीणा ने कहा कि जिले में जिन स्थानों पर सड़क दुर्घटनाएं ज्यादा होती हैं, ऐसे स्थानो को चिन्हित कर दुर्घटना को रोकने के लिए प्रभावी उपाय किये जावे। जहां भी आवश्यकता हो वहां चेतावनी एवं यातायात संकेतक पट्ट लगाये जावे। राजमार्गो पर आकर मिलने वाली सम्पर्क सड़को पर स्पीड बे्रकर बनाये जावे। उन्होनें कहा कि बून्दी शहर के किसी एक पार्क में ट्रेफिक कार्नर बनाया जावें, जिसमे यातायात नियमों, संकेतको तथा चिन्हो के बारे में साइनेज लगाये जावे।
यह कार्य बारां में बनाए गये ट्रेफिक पार्क की तर्ज पर बून्दी में भी नगर परिषद् के माध्यम से करवाया जा सकता है। अति. जिला कलक्टर ने सिलोर तिराहे पर होने वाली अधिक दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्हें रोकने के लिए समुचित उपाय करने हेतु संबधित विभागो के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में नगर परिषद् बून्दी के चैयरमेन सदाकत अली, इन्द्रगढ की चैयरमेन, थानाधिकारी तरूणकांत सोमाणी ने भी आवश्यक सुझाव दिये । बैठक में परिवहन अधिकारी महावीर प्रसाद पंचोली ने परिवहन विभाग द्वारा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम तथा यातायात प्रंबधन के लिए किये जा रहें प्रयासो की जानकारी दी।