वोडाफोन सिरमूर कप-2014 का आगाज मंगलवार से
जयपुर। राजस्थान पोलो क्लब के सहयोग से आयोजित होने वाले वार्षिक पोलो टूर्नामेंट वोडाफोन सिरमूर कप-2014 की घोषणा टेलीकॉम सेवा प्रदाता कंपन...
ट्रॉफी का अनावरण महाराज नरेंद्र सिंह, वोडाफोन इंडिया के राजस्थान बिजनेस हैड जयेश गादिया, राजस्थान पोलो क्लब के उपाध्यक्ष, महाराज जयसिंह और राजस्थान पोलो क्लब के सचिव, दिग्विजय सिंह ने टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमों की मौजूदगी में किया गया।
इस मौके पर वोडाफोन इंडिया के राजस्थान बिजनेस हैड जयेश गादिया ने कहा कि, वोडाफोन हमेशा से ही देश की विभिन्न गतिविधियों को आयोजित करवाने में अग्रणी रहा है। सिरमूर कप से वोडाफोन का रिश्ता पिछले 12 वर्षों से है और राजस्थान की संस्कृति से जुड़े रहने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। हम सिरमूर कप को देश ही नहीं पूरे विश्व में सम्मान दिलाने के लिए संकल्पित हैं।
राजस्थान पोलो क्लब के सचिव, दिग्विजय सिंह ने टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस साल प्रतियोगिता में छ: टीमें भाग ले रही है, जिनमें कुछ खिलाड़ी विश्व के बेहतरीन और अनुभवी पोलो खिलाड़ी माने जाते हैं।
इस वर्ष के खेल में जयपुर वारियर्स, अरावली क्रूसिडर्स, आईपीजी बेदला, सहारा वॉरियर्स, धी पोलो कंपनी और 61 कैवेलरी हिस्सा ले रहे हैं। वोडाफोन सिरमूर कप 14 गोल का टूनार्मेंट होगा, जो जयपुर पोलो सत्र में प्रति खिलाड़ी अत्याधिक हैंडीकैप का टूनार्मेंट है।