R.A.S. भर्ती परीक्षा का परिणाम
अजमेर। राजस्थान राज्य प्रशासनिक एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा -2012 का परिणाम राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सोमवार को जारी कर...
आयोग के वरिष्ठ उप सचिव गोविन्द नारायण अग्रवाल ने बताया कि परीक्षा में एक पद के विरुद्ध सामान्य रूप से दुगने परीक्षार्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है। क्यों कि इस बार ओबीसी के परीक्षार्थी को सामान्य के परीक्षार्थियों के कटआॅफ के बराबर लाने के लिए तकरीबन ढाई गुना परीक्षार्थियों को साक्षात्कार के लिए चयनित किया गया है।
गौरतलब है कि आयोग ने आरएएस मुख्य परीक्षा 2012 के लिए 25 हजार 308 परीक्षार्थियों को उत्तीर्ण घोषित किया था। गत मई-जून 2013 में आयोजित मुख्य परीक्षा में करीब 19 हजार 525 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें से साक्षात्कार के लिए 3 हजार 165 परीक्षार्थी चुने गए। आयोग ने परीक्षा का परिणाम मय कट आॅफ के आयोग की वेबसाइट पर डाल दिया है।