माली समाज का गरबा महोत्सव संपन्न
बालोतरा। माली समाज सांस्कृतिक संस्थान वानर चौक गांधीपुरा में 10 दिवसीय गरबा महोत्सव का समापन रंगारंग कार्यक्रम के साथ महामंडलेश्वर राघवद...
https://khabarrn1.blogspot.com/2013/10/garba-festival-of-mali-community-endowed.html
बालोतरा। माली समाज सांस्कृतिक संस्थान वानर चौक गांधीपुरा में 10 दिवसीय गरबा महोत्सव का समापन रंगारंग कार्यक्रम के साथ महामंडलेश्वर राघवदासजी महाराज व समदड़ी गोविंदरामजी की बगेची गादिपति महंत नरसिंगरदासजी महाराज के सानिध्य में संपन्न हुआ।
10 दिवसीय गरबा महोत्सव के दौरान गुजराती गीतों की मधुर धुन पर पूरे नवरात्रा में थिरकते हुए कलाकारों ने डांडिया रास की शानदार बानगी पेश की। समापन के अवसर पर वानर चौक में एक से बढ़कर एक सांस्कृति कार्यक्रम व गरबा नृत्यों का आयोजन किया गया।
इस दौरान पूर्व गृहराज्यमंत्री अमराराम चौधरी, नगर परिषद सभापति महेश बी चौहान, बजरंग पालीवाल, राधेश्याम माली, लक्ष्मण पंवार, योगेश गहलोत, अभिमन्यु सिंह, धरमाराम गहलोत, नरपत कच्छवाह, श्याम,गजेंद्र, गिरधारी सोलंकी, सीताराम गहलोत, गजेन्द्र, भूपेश, मुकेश सहित बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।
10 दिवसीय गरबा महोत्सव के दौरान गुजराती गीतों की मधुर धुन पर पूरे नवरात्रा में थिरकते हुए कलाकारों ने डांडिया रास की शानदार बानगी पेश की। समापन के अवसर पर वानर चौक में एक से बढ़कर एक सांस्कृति कार्यक्रम व गरबा नृत्यों का आयोजन किया गया।
इस दौरान पूर्व गृहराज्यमंत्री अमराराम चौधरी, नगर परिषद सभापति महेश बी चौहान, बजरंग पालीवाल, राधेश्याम माली, लक्ष्मण पंवार, योगेश गहलोत, अभिमन्यु सिंह, धरमाराम गहलोत, नरपत कच्छवाह, श्याम,गजेंद्र, गिरधारी सोलंकी, सीताराम गहलोत, गजेन्द्र, भूपेश, मुकेश सहित बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।