विश्व हाथ धुलाई दिवस मनाया
बालोतरा। हाथ धुलाई दिवस का कार्यक्रम आंगनवाड़ी केंद्र वार्ड संख्या 6 में मनाया गया, जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सरिता चौधरी, सरस्वती राठौ...
https://khabarrn1.blogspot.com/2013/10/global-hand-washing-day-celebrated.html
बालोतरा। हाथ धुलाई दिवस का कार्यक्रम आंगनवाड़ी केंद्र वार्ड संख्या 6 में मनाया गया, जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सरिता चौधरी, सरस्वती राठौड, सहायिका भगवती माली, शांति व आशा सहयोगिनी ऐला चौधरी व ममता प्रजापत के सहयोग नन्ने मुन्नें बच्चों व उनके परिजनों को विश्व हाथ धुलाई दिवस पर साफ सफाई रखने व शरीर को स्वस्थ रखने की जानकारी से अवगत करवाया तथा बच्चों को दवाई भी पिलाई गई।