आन बान ओर शान से फहराया तिरंगा
बालोतरा। गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह शहीद भगतसिंह सभा स्थल पर हर्षाल्लास व धूमधाम से मनाया गया। 65वें गणतंत्र दिवस पर सरकारी ओर गैर सराकर...
नगर परिषद द्वारा आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी अयुब खां ने ध्वजारोहण किया तथा मदर टेरेसा विद्यालय की छात्राओं ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया। पुलिस के जवानो ने हैड कांस्टेबल पिराराम के नेतृत्व में गार्ड आफ आंनर से राष्ट्र ध्वज को सलामी दी गई।
मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी अयूब खां,एनसीसी ग्रुप लीडर लोकेंद्रसिंह चारण वरिष्ठ शारिरिक शिक्षक हिरसिंह चौहान,एनसीसी आफिसर हनुमानराम चौधरी,एनसीसी पायलट संदीप सोनी व सोहनराज मेघवाल के साथ परेड का निरीक्षण किया। सामूहिक मार्च पास्ट में शहर के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के 19 दलो में 590 छात्र छात्राओं ने ग्रुप लीडर के नेतृत्व में भाग लिया। डंबल्स प्रदर्शन मौलाना अबुल कलाम आजाद स्कूल की छात्राओं ने बिलकेश बानों के नेतृत्व में बेहतरीन प्रस्तुतियां दी। लेजियम प्रदर्शन नवकार विद्या मंदिर की छात्राओं द्वारा किया गया। सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन में 17 विद्यलयों के 697 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इसी कड़ी में मदर टेरेसा विद्यालय के छात्र पियूष पंवार ने देश भक्ति गीत की शानदार प्रस्तुति देकर उपस्थित दर्शकों को देश भक्ति के रंग में रंग दिया।
म्यूजिकल रिबन पीटी व वंदे मातरम गीत की प्रस्तुति वद्र्धमान आदर्श विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि खांन द्वारा उपखंड स्तर पर उत्कर्ष करने वालो व शिक्षा में अव्वल रहने वाले छात्र छात्राओं सहित 35 लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान अग्रसेन विद्या मंदिर के छात्र-छात्रओं ने मां तुझे सलाम गीत पर सभी को शहीदों की शहादत की याद दिला दी। एक्शन गीत मदर टेरेसा विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रत्तुत किया। समारोह में घोड़ी नृत्य,डांडिया गेर नृत्य व झांकीयों का प्रदर्शन किया गया। झांकी प्रदर्शन में प्रथम उप मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग,द्वितीय नवकार विद्यालय व तृतीय स्थान सीईटीपी की झांकी ने प्राप्त किया।
गणतंत्र दिवस के मुख्य कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी दलो का नगर परिषद की ओर से विधायक अमराराम चौधरी व सभापति महेश बी चौहान ने पारितोषिक देकर सम्मानित किया। समारोह में अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक सीताराम प्रजातप, पुलिस उप अधिक्षक अमृत जीनगर,थानाधिकारी सुखराम विश्रोई,आयुक्त जोधाराम विश्रोई,पूर्व विधायक मदन प्रजापत,भंवरलाल सालेचा,सालगराम परिहार,पालिका प्रतिपक्ष नेता रतनलाल खत्री,भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मदनराज चौपड़ा,नेमीचंद माली,सुशीला सालेचा,जेठूसिंह,मनोज खींची,दुर्गा देवी सोनी,नरसींगराम प्रजापत,अमराराम सुंदेशा,भंवरलाल भाटी,जीतमल सुथार,पारस तीरगर,आशा अग्रवाल,रोहित सोलंकी,चन्द्रा बालड़,खेताराम प्रजापत,टीकमाराम चौधरी,गोविंद मेघवाल,चेलाराम चौधरी सहित सैकडो दर्शक उपस्थित थे। मंच का संचालन वरिष्ठ अध्यापक मंगलाराम पंवार व सुरेश चितारा ने किया।