जिलेभर में हर्षोल्लास से मनाया गणतंत्रा दिवस समारोह
बूंदी,। बूंदी जिले म 65वां गणतंत्रा दिवस समारोह परम्परागत हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ध्वजारोहण ...
समारोह में विद्यालयी छात्रा-छात्राओं ने सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन किया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय विकास नगर की छात्राओं ने राजस्थानी समूह नृत्य, इमानुएल विद्यालय के छात्रा-छात्राओं ने राष्ट्रीय समूह गान की प्रस्तुतियां दी। इस अवसर विभिन्न विभागों की ओर से संदेशप्रद 16 झांकियां प्रदर्शित की गई।
समारोह में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, मीडिया प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, विद्यार्थी एवं आमजन उपस्थित रहे। इससे पूर्व कलक्टरेड में जिला कलक्टर आनंदी ने तथा जिला परिषद कार्यालय भवन पर जिला प्रमुख राकेश बोयत वाल्मिकी ने झंडारोहण किया। गणतंत्रा दिवस पर जिला कलक्टर निवास पर जिला कलक्टर आनंदी ने तथा एडीएम निवास पर एडीएम एन.के. गुप्ता ने ध्वजारोहण किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम
गणतंत्रा दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को यहां पुलिस स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में विद्यालयी छात्रा-छात्राओं ने रोचक प्रस्तुतियां दी। अतिरिक्त जिला कलक्टर एन.के. गुप्ता ने कला प्रतिभाओं को पुरस्कृत किया।