खबर का असर : डेढ़ माह से बन्द पड़ी जलापूर्ति फिर से हुई शुरू

news impact, Khabar ka asar, Borwell, Jalore, Jodhpur News, Rajasthan News, जलापूर्ति, खबर का असर
जालौर। जोधपुर संभाग में जालौर जिले के पथमेड़ा गांव में एक सार्वजनिक बोरवेल के पिछले करीब डेढ़ माह से बन्द पड़े होने के कारण बाधित हो रही जलापूर्ति को लेकर परेशान हो रहे ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत कराती RajasthanNews1 के द्वारा 'डेढ़ माह से जलापूर्ति बाधित, 200-300 रुपए प्रति टैंकर के देने को मजबूर ग्रामीण' शीर्षक से प्रकाशित खबर ने अपना काम कर दिया और ग्रामीणों को उनकी समस्या से आखिरकार निजात मिल ही गई है।

दरअसल पिछले करीब डेढ़ माह से बन्द पड़े बोरवेल के कारण बाधित हो रही जलापूर्ति के कारण ग्रामीणों समेत क्षेत्र के पशु-पक्षियों के हलक सूख रहे थे और इस समस्या से निजात पाने के लिए ग्रामीणों ने अपने स्तर पर ही चन्दा इकठ्ठा करके मोटर को बहार तो निकाल लिया था और उसे ठीक करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। लेकिन विभाग की ओर से कोई कार्मिक नहीं भेजे जाने की वजह से यह ठीक नहीं हो पा रही थी।

Borwell repairing pathmera, Borwell, Jalore, Jodhpur News, Rajasthan News, जलापूर्ति, खबर का असर
वहीं दूसरी ओर बोरवेल बन्द होने के कारण ग्रामीण 200 से 300 रुपए प्रति टैंकर के हिसाब से पानी डलवाने को मजबूर थे और जीवन की सबसे बड़ी जरुरत माने जाने वाला पानी भी महंगे दामों पर लेना पड़ रहा था। इतना ही नहीं गांव के पशु-पक्षियों को भी प्यास से दो-चार होना पड़ रहा था।

इसके बाद कल अधिकारियों ने मौके पर पहुँच कर बोरवेल को ठीक कर फिर से पानी की जलापूर्ति चालू कर दी। इससे जलापूर्ति शुरू होने के गांव में ख़ुशी का माहौल बना हुआ हैं। इतना ही नही पशु-पक्षियों के लिए भी अब प्यास मिटाने का इंतजाम हो गया।

सम्बंधित खबर : डेढ़ माह से जलापूर्ति बाधित, 200-300 रुपए प्रति टैंकर के देने को मजबूर ग्रामीण 


इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 3030899990300868259
item