जिला खेल-कूद प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा आयोजित प्रतिभा खोज शिविर का समापन

Pratibha khoj, Ajmer, राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद, Ajmer News, Rajasthan News
अजमेर। राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद के तत्वधान में जिला खेल-कूद प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा आयोजित प्रतिभा खोज शिविर का दिनांक 15 जून से 30 जून तक 17 खोलों में आयोजन किया गया। प्रशिक्षण एथेलेटिक्स, बाॅस्केटबाॅल, फूटबाल, हाॅकी, खो-खो, कबड्डी, हैण्डबाॅल, बांक्सिंग, कुस्ति, जुड़ो, तैराकी, टेबल-टेनिस, लाॅन टेनिस, बैडमिंटन आदि में आयोजित किया गया।

शिविर में लगभग 250 खिलाडि़यों ने सुबह-शाम गहन प्रशिक्षण प्राप्त किया जिससे खिलाडि़यों को तकनीकी रूप लाभ हुआ। खिलाडि़यों को राज्य क्रीडा परिषद द्वारा टी-शर्ट व प्रमाण पत्रा वितरण किया गया। खिलाडि़यों को शिविर के दौरान अल्प हार भी दिया गया।

समापन के मुख्य अतिथि पार्षद नीरज जैन थे तथा अध्यक्षता प्यारे मोहन त्रिपाठी, उपनिदेशक सूचना व जनसम्पर्क ने की। जिला खेल अधिकारी अभिमन्यु चौधरी ने शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया व सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर कोच महिपाल सिंह, रामनिवास, ओम बारिया, शंकर लाल बुनकर एवं पल्लवी बर्वे, अन्त में प्रवीण औझा टेबल टेनिस प्रशिक्षक ने समारोह का संचालन किया व सभी अतिथियों का धन्यवाद किया।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 8414763180531683457
item